जिले मे चोरों की बादशाहत

जिले मे चोरों की बादशाहत
खुलेआम हो रही चोरी की घटनायें, नहीं रहा पुलिस का खौफ
उमरिया। जिले मे लगातार हो रही चोरियों ने आम नागरिकों की नाक मे दम कर रखा है। बदमाश सरेआम घरों-दुकानो मे घुस कर चोरी की घटनाओं को अंजाम देकर चलते बन रहे हैं। पिछले कुछ महीनो मे न सिर्फ उमरिया बल्कि पाली, नौरोजाबाद, मानपुर सहित अन्य शहरों मे दर्जनो वारदात हो चुकी है, परंतु आज तक एक भी आरोपी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ सका है। आर्थिक मंदी और मंहगाई के इस दौर लोगों पर हजारों की चपत लग रही है। ऐसा लगता है कि जिले मे चोरों ने अपनी बादशाहत कायम कर ली है। उन्हे ना तो कानून का खौफ और ना कार्यवाही की चिंता। रोजाना हो रही चोरी की घटनाओं के कारण जहां आम नागरिक अपने आपको असुरक्षित महसूस कर रहे हैं वहीं इससे कानून-व्यवस्था की छवि भी धूमिल हो रही है।
फरियादी से चोरों जैसे सवाल
दूसरी और ऐसी घटनाओं के बाद पुलिस का रवैया भी कुछ कम चौकाने वाला नहीं होता। पिछले दिनो जिला मुख्यालय के पुराना पड़ाव इलाके मे चोरों ने एक ही रात मे चार घरों के ताले तोड़ कर लाखों रूपये की नगदी और जेवर पर हाथ साफ कर लिये। इनमे से एक फरियादी सुशील नामदेव जब कोतवाली रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंचे तो उन्हे पहले तो दिन भर थाने मे बैठाये रखा गया, फिर उनसे चोरी गये नोटों के नंबर मांगे गये। सांथ ही जेवरों के बिल लाने को कहा गया। पुलिस द्वारा श्री नामदेव से ऐसे-ऐसे सवाल किये गये जैसे वे फरियादी नहीं बल्कि खुद ही आरोपी हों।
कबाड सीसी टीवी कैमरे फैल
जिला मुख्यालय मे अपराध को नियंत्रित करने हेतु लगवाये गये करोड़ों रूपये के सीसी टीवी कैमरे कबाड़ मे तब्दील हो चुके हैं। कैमरे बंद होने से चोरों का काम आसान हो गया है और वे कभी भी कहीं भी वारदात को अंजाम देकर टहलते हुए रवाना हो जाते हैं।
गश्त का नामोनिशान नहीं
कोतवाली थाना क्षेत्र मे कई इलाके अशांत घोषित हैं। जबकि अनेक मे बाहरी, गंभीर और आदतन अपराधी रहते हैं। इसके अलावा कोल माईन्स, एमपीईबी तथा अन्य कालोनियों मे बाहर प्रांत के संदिग्ध बेरोकटोक का आ-जा रहे हैं। जिन्हे चिन्हित कर कार्यवाही की दरकार है परंतु पुलिस की सारी गतिविधियां ठप्प है। यहां तक कि नियिमित गश्त जैसी कोई चीज नजर नहीं आ रही है।
विद्युत मंडल कॉलोनी के दो घरों के टूटे ताले
बिरसिंहपुर पाली। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत संगांतावि केन्द्र आवासीय कालोनी मे चोरों ने एक बार फिर कोहराम मचाया है। बताया गया है कि बीती रात बदमाशों कालोनी के एफ टाइप क्वार्टर मे निवासरत दिनेश कुमार पिता बबुआ राम पनिका 33 वर्ष के कमरे का ताला तोड़ कर अलमारी से जेवरात और 8 हजार नगद लेकर रफू चक्कर हो गये। दूसरा ताला कालोनी के एमओ टाइप मे गणेश अहिरवार पिता रामचरण अहिरवार के क्वार्टर का तोड़ा गया। जहां से 2 हजार रूपये नगद एवं गैस सिलेंडर चोरों ने पार कर दिया। कॉलोनी के कर्मचारियों का कहना है कि कॉलोनी के कई क्वार्टरों मे अवैध रूप से लोग रह रहे हैं। जहां असमाजिक तत्वों का आना-जाना लगा रहता है। पुलिस ने मामला पंजीबद्ध कर कार्यवाही शुरू की है।

 

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *