जिले मे चल रहा नकली मोबिल आईल का कारोबार
पुराने तेल को नया कर ग्रांहकों को लगाया जा रहा चूना, बैठ रहे वाहनो के इंजिन
उमरिया। जिले मे इन दिनो नकली मोबिल आईल बना कर उसे दुकानो मे सप्लाई करने का गोरखधंधा चल रहा है। जानकारी के मुताबिक यह काम बाकायदा गिरोह बना कर किया जा रहा है। ये लोग पहले तो सर्विस सेंटरों से 10-20 रूपये लीटर मे वाहनों से निकला जला हुआ आईल खरीद लेते हैं, फिर उसे फिल्टर किया जाता है। बताया जाता है कि कुछ केमिकल और कलर मिलाने के बाद यह बिल्कुल नये जैसा दिखने लगता है। इसके बाद नकली आईल को कैस्ट्रोल, सर्वो, एल्फ आदि मशहूर कम्पनियों के डिब्बों मे पैक कर बेंचा जाता है। इससे जहां ग्रांहकों के सांथ धोखाधड़ी हो रही है, वहीं घटिया आईल के उपयोग से वाहनों के इंजिन को भारी नुकसान हो रहा है।
घरों मे लगाई फैक्ट्री
सूत्रों का दावा है कि जिले के कुछ इलाकों मे नकली आईल को असली बनाने वाली फैक्ट्रियां चल रही हैं। जिनकी ना तो कोई अनुमति है और ना हीं पंजीयन। यह पूरा खेल चोरी-छिपे घरों मे ही किया जा रहा है। गौरतलब है कि मोबिल आईल एक ज्वलनशील पदार्थ है, जिसमे जरा भी लापरवाही आगजनी जैसी बड़ी घटना को अंजाम दे सकती है। आईल का ज्यादा स्टाक इस जोखिम को और भी बढ़ा देता है। ऐसे मे आसपास के घरों मे जानमाल का नुकसान होने का खतरा है।
खरीदे जा रहे खाली डिब्बे
लालची धंधेबाज सिर्फ पुराना आईल ही नहीं बड़ी कम्पनियों के खाली डिब्बे भी खरीद रहे हैं। इन डिब्बों की सफाई के बाद उनमे नकली रैपर लगाये जाते हैं। खबर है कि इन कारखानो से हर कम्पनी का 1 लीटर से लेकर 20 लीटर तक के डिब्बे की पैकिंग दुकानदारों को सप्लाई की जा रही है। यह पूरा कारोबार बगैर बिल से होने के कारण माल की खरीद-फरोख्त का कोई सबूत नहीं मिल सकता। वहीं टेक्स की चोरी से शासन को लाखों रूपये की चपत लग रही है।
फायदे का फर्जीवाड़ा
इस कारोबार से भले ही उपभोक्ता हर तरह से लुट रहा है, पर नक्कालों से लेकर रिटेलर तक सभी मालामाल हो रहे हैं। कारण कि 20 रूपये लागत वाला नकली आईल दुकानदारों तक मात्र 80 से 100 रूपये लीटर मे सप्लाई हो रहा है। जबकि ओरिजनल आईल की कीमत 400 रूपये के आसपास है। ऐसे मे फर्जीवाड़ों के लिये यह काफी फायदे का सौदा है। जानकारों का मानना है कि वाहन मालिक या तो अपने वाहनो की सर्विसिंग कम्पनी के अधिकृत सेंटरों मे करायें या दुकानदारों से आईल का पक्का बिल जरूर लें, इससे धोखे की संभावना काफी हद तक कम होगी।