जिले मे खिलाई जायेगी फायलेरिया की दवा
उमरिया। फायलेरिया के उन्मूलन हेतु सामूहिक दवा सेवन कार्यक्रम के अनुसार आज 6 दिसंबर से घर-घर जाकर दवा खिलाई जाएगी। जिला मलेरिया अधिकारी डा. डीपी पटेल ने बताया कि जिले में 7 लाख 18 हजार 534 व्यक्तियों को दवा खिलाने का लक्ष्य रखा गया है। फ ायलेरिया की दवा डीईसी तथा एलवेण्डा जोल पर्याप्त मात्रा मे उपलब्ध है। जिसे ग्राम स्तर पर काम करने वाले दलो तक पहुचा दिया गया है। इस कार्य हेतु घर घर दवा खिलाने हेतु 2211 व्यक्तियों की तथा इस कार्य की मानीटरिंग हेतु 221 सुपरवाईजर तैनात किए गए है।