जिले मे कोरोना रिर्टन
फिर आया नया संक्रमित, 4 दिन पहले मिली थी मुक्ति
उमरिया। जिले मे फिर से कोरोना की वापसी हुई है। नया मरीज जिला मुख्यालय के के समीपस्थ ग्राम भरौला मे मिला है, जो कुछ दिन पहले दो दोस्तों के सांथ अपने गांव पहुंचा था। इसी दौरान उसे बुखार आने लगा। परिजनो की सलाह पर जिला अस्पताल मे जांच कराने पर गुरूवार को रिपोर्ट निगेटिव आ गई। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा संक्रमित को लाकर जिला अस्पताल के कोविड सेंटर मे भर्ती कराया गया है। कोविड के जिला समन्वयक अनिल सिंह ने बताया है कि मरीज की स्थिति बेहतर है। श्री सिंह के मुताबिक रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद कोविड पेशेन्ट की कांटेक्ट ट्रेसिंग के आधार पर लोगों तथा उसके परिजनो की जांच कराई गई है। इन सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है।
आसपास मंडरा रही महामारी
उल्लेखनीय है कि पिछले वर्ष की तरह इस साल भी कोरोना अप्रेल महीने मे नियंत्रण से बाहर होना शुरू हो गया था। करीब ढाई महीनो तक कोहराम मचाने के बाद कोविड का कहर धीरे-धीरे शांत हुआ। बीते 26 जून को उमरिया जिला कोरोना महामारी से मुक्त हो गया। 4 दिन की शांति के बाद आया नया मामला साबित करता है कि महामारी का खतरा अभी भी बरकरार है, लिहाजा लोगों को बेहद एहतियात बरतने की जरूरत है।
वैक्सीन का टोटा बरकरार
एक ओर कोरोना का खतरा लोगों के सिर पर मंडरा रहा है तो दूसरी ओर इससे सुरक्षित रखने का औजार, याने वैक्सीन का टोटा बना हुआ है। जिले मे बीते दो दिनो से टीकों का स्टॉक निल है। हलांकि गुरूवार को 1350 कोवैक्सीन की खेप स्वास्थ्य विभाग के पास पहुंची है। जबकि कोवीशील्ड अब तक नहीं मिल सकी है।
अब तक लगे 139054 टीके
जानकारी के अनुसार अब तक जिले मे लोगों को वैक्सीन के कुल 1 लाख 39 हजार 54 डोज लगाये जा चुके हैं। जिसमे 18 से 44 वालों मे 62496 को पहला तथा 681 को दूसरा डोज लगा है। इसी तरह 45 से ऊपर वालों मेे 39144 को पहला, 3701 को दूसरा, 60 से ऊपर वालों मेे 21495 को पहला, 3003 को दूसरा, फ्रण्टलाइन वर्कर मे 2207 को पहला, 1495 को दूसरा तथा हेल्थकेयर वर्कर मे 2012 को पहला और 2020 को दूसरा डोज लगाया गया है।
आज लगेगा कोवैक्सीन का दूसरा डोज
जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. सीपी शाक्य ने बताया कि आज शनिवार को जिले मे कोवैक्सीन का दूसरा डोज लगाया जायेगा। इसके लिये जिला मुख्यालय के परियोजना प्रशासक और मलेरिया अधिकारी कार्यालय तथा कन्या शाला के अलावा पाली, नौरोजाबाद और चंदिया मे सत्र आयोजित किये जायेंगे।