जिले मे कोरोना के आये 37 मरीज
बांधवभूमि, उमरिया
कोराना महामारी का बढ़ता ग्राफ हर किसी के लिये चिंता का सबब बन गया है। कल सोमवार को कोरोना के 37 केस आये हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्स अधिकारी डॉ. आरके मेहरा के मुताबिक कल जिले मे 995 मरीजों की जांच की गई। संक्रमितों मे से 149 का होम आईसोलेशन जबकि 26 का कोविड सेंटरों मे इलाज चल रहा है। इस दौरान 19 लोगों को स्वास्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है।
जिले मे कोरोना के आये 37 मरीज
Advertisements
Advertisements