जिले मे कोरोना का एक भी मरीज नहीं

जिले मे कोरोना का एक भी मरीज नहीं
अब तीसरी लहर से निपटने की तैयारी, कलेक्टर ने कहा-सतर्क रहें
उमरिया। जिला चिकित्सालय के कोरोना आइसोलेशन वार्ड मे भर्ती दो कोरोना संक्रमित मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद जिले मे अब कोई भी मरीज शेष नहीं है। कोविड के नोडल अधिकारी अनिल सिंह ने उक्ताशय की जानकारी देते हुए कहा कि 23 मार्च 2020 से लेकर अब तक जिले के 6287 लोग संक्रमण से ग्रसित हुए। जिनमे से 6224 मरीज स्वस्थ हो गये। बीमारी से मरने वालों की संख्या 63 बताई गई है। उन्होने बताया कि जिला प्रशासन अब कोरोना की संभावित तीसरी लहर से निपटने की तैयारी के सांथ वैक्सीनेशन की रफ्तार बढ़ाने मे जुट गया है। वहीं कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने आम जनो से टीकाकरण अनिवार्य रूप से कराने तथा कोरोना प्रोटोकाल का पालन करने की अपील की है। उन्होने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचने के लिए मास्क का उपयोग, भीड़-भाड़ से दूर रहना, सामाजिक दूरी बनाकर रखना तथा स्वच्छता पर विशेष ध्यान रखना अत्यंत आवश्यक है। इन नियमों का पालन करने के सांथ ही अपने पड़ोसियो, रिश्तेदारों और समाज के लोगों को प्रेरित करें।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *