जिले मे कोई भी कोविड पॉजिटिव नहीं
जांच के दौरान 244313 मे से 237754 की कोरोना रिपोर्ट आई निगेटिव
बांधवभूमि, उमरिया
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आरके मेहरा ने बताया कि जिले मे 23 मार्च 2020 से लेकर 28 दिसंबर 2021 तक 244313 व्यक्तियों के सेंपल लिए गए हैं, जिसमे से 237754 व्यक्तियों की रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हुई है। 28 दिसंबर को 506 व्यक्तियो ंके सेंपल लिए गए है। 222 व्यक्तियों के सेंपल की रिपोर्ट अभी अप्राप्त है। 23 मार्च 2020 से लेकर 28 दिसंबर 2021 तक पाजीटिव पाये केसो की संख्या 6307 थी, जिसमें 6232 व्यक्ति स्वस्थ्य होने के बाद डिस्चार्ज किये जा चुके है। वर्तमान मे जिले मे कोई भी कोविड 19 पाजीटिव नहीं है।
जिले मे कोई भी कोविड पॉजिटिव नहीं
Advertisements
Advertisements