मानपुर/ रामाभिलाष त्रिपाठी। युवा कांग्रेस ने कोरोना महामारी के संक्रमण को देखते हुए जिले मे एमडी सहित पर्याप्त विशेषज्ञ डॉक्टर, रेमडेसिविर इंजेक्शन, फेबिफ्लू आदि प्राण रक्षक दवाओं के साथ आवश्यक व्यवस्थाएं उपलब्ध कराने की मांग की है। युवा कांग्रेस मानपुर विधानसभा क्षेत्र के अध्यक्ष राहुल द्विवेदी और जिलाध्यक्ष विजेन्द्र सिंह अब्बू ने इस विषय पर कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव को ज्ञापन सौप कर त्वरित कार्यवाही की मांग की। जिले में तेजी से पैर पसार रहे कोरोना वायरस पर लगाम लगाने और कोरोना से पीडि़तों को जरूरी स्वास्थ्य सुविधाओं की मांग को लेकर आज युवा कांग्रेस के विधानसभा क्षेत्र मानपुर के अध्यक्ष राहुल द्विवेदी ने युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष बृजेन्द्र सिंह अब्बू के साथ कलेक्टर उमरिया संजीव श्रीवास्तव से सौजन्य भेंट करते हुए उन्हें एक मांग पत्र सौंपा। युवा कांग्रेस के पदाधिकारियों ने कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप से आम जनमानस को राहत और बेहतर चिकित्सा सुविधा दिलाये जाने को लेकर जिले में एमडी डॉक्टर की इस दौरान जिले के संवेदनशील कलेक्टर ने जिले में पर्याप्त चिकित्सा व्यवस्था होने को लेकर आश्वस्त किया और कहा कि हर जरूरतमंद को दवाइयां और बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के प्रयास किये जा रहे है। कोविड से निपटने जिले में कई जगहों पर कोविड केयर सेंटर बनाये गए हैं। वहीं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने जिले में एमडी डॉक्टर की सेवाओं को लेकर कांग्रेस का मांगपत्र मिलते ही कमिश्नर शहडोल को पत्राचार कर सप्ताह में कम से कम एक दिन एमडी डॉक्टर की सेवाएं प्रदान करने की मांग की। विदित हो कि कलेक्टर उमरिया की सजगता और बेहतर प्रशासनिक कार्यप्रणाली से बीते दिन कोरोना के मरीजो में कमी देखी गई है और आमजनों से लगातार घरो में रहने, मास्क का उपयोग करने और साबुन से हाथ धोने, सेनेटाइजर का उपयोग करने की अपील की जा रही है जिसमे पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह मुस्तैद है।
जिले मे एमडी डॉक्टर सहित अन्य सुविधाओं की मांग को लेकर युवा कांग्रेस ने कलेक्टर को सौंपा मांग पत्र
Advertisements
Advertisements