बांधवभूमि, उमरिया
अधीक्षक भू अभिलेख से प्राप्त जानकारी अनुसार जिले मे बीते 24 घंटे के दौरान 20.3 मिमी औसत वर्षा रिकार्ड की गई है। जिसमें वर्षामापी केंद्र बांधवगढ मे 7.8 मिमी, मानपुर मे 23.6 मिमी, पाली मे 34.2 मिमी, नौरोजाबाद मे 4.8 मिमी वर्षा, चंदिया मे 26.4 मिमी, करकेली में 21.3 मिमी तथा बिलासपुर मे 24 मिमी वर्षा दर्ज की गई है। जिले मे 1 जून से लेकर 30 जून तक कुल 195.3 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है। जिसमें वर्षामापी केंद्र बांधवगढ़ मे 254.3 मिमी, मानपुर मे 184.6 मिमी, पाली मे 260 मिमी, नौरोजाबाद मे 198.2 मिमी, चंदिया मे 189.4 मिमी, करकेली मे 98.5 मिमी एवं बिलासपुर मे 182.4 मिमी वर्षा दर्ज की गई है, जबकि गत वर्ष इसी अवधि तक 7.4 मिमी वर्षा रिकार्ड की गई थी, जिसमें वर्षामापी केंद्र बांधवगढ मे 1.2 मिमी, मानपुर मे 1.2 मिमी तथा पाली मे 19.18 मिमी वर्षा दर्ज की गई थी।
जिले मे अब तक 195.3 मिमी वर्षा
Advertisements
Advertisements