जिले भर मे सभायें लेंगे पूर्व नेताप्रतिपक्ष

जिले भर मे सभायें लेंगे पूर्व नेताप्रतिपक्ष

जन आक्रोष यात्रा को सफल बनाने मे जुटी कांग्रेस, दी जा रही जिम्मेदारी

बांधवभूमि, मध्यप्रदेश, उमरिया
मप्र विधानसभा के पूर्व नेताप्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल भैया के नेतृत्व मे आने वाली जन आक्रोष यात्रा के दौरान जिले भर मे आम सभाओं व नुक्कड़ सभाओं का आयोजन किया जायेगा। वहीं कार्यकर्ता जगह-जगह यात्रा तथा उनके सांथ चल रहे नेताओं का स्वागत करेंगे। कांग्रेस जन आक्रोष यात्रा को सफल बनाने मे जुट गई है। इसे लेकर गुरूवार को मानपुर मे बैठक आयोजित की गई। जिसमे जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष तथा पूर्व विधायक अजय सिंह, यात्रा के सहप्रभारी, पूर्व जिलाध्यक्ष राजेश शर्मा, कार्यवाहक जिलाध्यक्ष रामगोपाल दाहिया, पूर्व अध्यक्ष शारदा प्रसाद गौतम, रामकिशोर चतुर्वेदी, ब्लाक अध्यक्ष मनोज सिंह, रामनरेश सिंह, मुकेश मिश्रा, तिलकराज सिंह, रोशनी सिंह, फूल सिंह, हेमनाथ बैगा, निवेदनकुमार सिंह, राहुल द्विवेदी, विजय गौतम, विजय सिंह, गौरीशंकर मिश्रा, ज्ञानप्रकाश पटेल, संतोष सिंह, जगजाहिर सिंह, बद्री प्रसाद, संपत, कृष्ण कुमार पटेल, योगेन्द्र सिंह, उत्तम सिंह, रामनरेश मिश्रा, पंकज गौतम, रवि सेन, यज्ञनारायण परौहा, संजू द्विवेदी, पंकज द्विवेदी, सुनील कुमार तिवारी, नीलेशरत्न गौतम, रामसुशील पटेल समेत बड़ी संख्या मे कांग्रेसजन उपस्थित थे।
बल्हौंड़ से होगा प्रवेेश
जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय सिंह ने बताया के पूर्व नेताप्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल भैया के नेतृत्व मे शुरू हुई जन आक्रोष यात्रा 24 सितंबर को दोपहर मे ब्यौहार के रास्ते बल्हौंड पहुंचेगी। सेमरा होते हुए यात्रा का मानपुर आगमन होगा। जहां आमसभा आयोजित की जायेगी। इसी दिन ताला मे यात्रा का विश्राम होगा। दूसरे दिन 25 सितंबर को यात्रा प्रात: 10 बजे ताला से रवाना होकर धमोखर, बरबसपुर, बड़ेरी, घंघरी से उमरिया आयेगी। जहां यात्रा प्रभारी एवं पूर्व नेताप्रतिपक्ष अजय सिंह (राहुल भैया) स्थानीय बांधवगढ़ पैलेस मे एक पत्रकारवार्ता को संबोधित करेंगे। 3 बजे यात्रा उमरिया से प्रस्थान कर भरौला, लोढ़ा, दुब्वार से चंदिया पहुंचेगी। कांग्रेस नेता अजय सिंह राहुल भैया चंदिया मे आयोजित आमसभा को संबोधित करेंगे। इसके उपरांत यात्रा कटनी जिले मे प्रवेश कर जायेगी।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *