जिले भर मे आयोजित हुए लाड़ली बहना योजना के कार्यक्रम

बांधवभूमि, उमरिया
मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के तहत जिले भर मे विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। लाड़ली बहनों के लिए 10 जून का दिन खास रहा। खातों मे आने वाली राशि की खुशी बहनों के चेहरे पर झलक रही थी। इस अवसर पर ग्राम पंचायत पड़वार, महुरा, चिल्हारी, मानपुर, बेली, ताला, कारीमाटी, मझगवां, धनवाही, नौरोजाबाद, बंधवाटोला, मंगठार, नौगवां, ग्राम पंचायत कछरवार, पतौर,डोंडका, नगर परिषद मानपुर, आंगनबाड़ी केंद्र चौरी, अमरपुर, बरसबपुर, जनपद पंचायत पाली, ग्राम लखनौटी, पटेहरा, नगर पालिका उमरिया के वार्ड नंबर 1, ग्राम पंचायत गहिराटोला, कटंगी, नयागांव सहित नगरीय निकायों मे वार्ड स्तर पर रंगोली, सांस्कृतिक कार्यक्रम, दीपोत्सव, रामायण पाठ का आयोजन किया गया जिसमे महिलाओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेते हुए अपनी खुशी का इजहार किया।

एक दिवसीय अप्रेन्टिसशिप मेले का आयोजन आज
बांधवभूमि, उमरिया
प्राचार्य शासकीय आईटीआई उमरिया ने बताया कि शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान मे एक दिवसीय अप्रेन्टिसशिप मेले का आयोजन आज 12 जून को प्रात: 9.30 बजे से किया गया है। मेले मे कैप्को इंड्रस्टीज प्राईवेट लिमिटेड, याजिकी इंडिया प्राईवेट लिमिटेड, मिण्डा कार्पोरेशन, ओके र्फन पीथमपुर, जेएफ स्ट्रीरिंग गियर इंडिया, वोल्वो इचर एण्ड इचर ट्रक की कंपनी शामिल होगी। मेले मे शामिल होने के लिए शौक्षणिक योग्यता आईटीआई उत्तीर्ण पुरूष एवं महिला अभ्यर्थी समम्मिलित हो सकते है। आयु 18 से 26 वर्ष होनी चाहिए। स्टाईपेण्ड 10 हजार से 15 हजार रूपये प्रतिमाह एवं अन्य सुविधाएं प्राप्त होगी। ऑनलाईन पंजीयन https://forms.gle.nwHQJC4ThSkPri1X5 किया जा सकता है। उन्होने कहा कि मेले मे भाग लेने के लिए समस्त मूल प्रमाण पत्रों एवं बायोडाटा, सीवी रिज्यूम सहित 12 जून को प्रात: 9.30 बजे साक्षात्कार हेतु उपस्थित होवें। अप्रेन्टिसशिप हेतु भर्ती, अप्रेन्टिसशिप नियमों एवं कंपनियों के शर्तो के अनुसार की जाएगी। अप्रेन्टिसशिप मेले मे प्रतिभागिता हेतु यात्रा भत्ता देय नही होगा।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *