जिले को गिरफ्त मे ले रहा कोरोना
एक दिन मे मिले 6 मरीज, जेल मे भी हुई महामारी की दस्तक
बांधवभूमि, उमरिया
जिले मे कोरोना तेजी से अपने पैर पसारता जा रहा है। शुक्रवार को तीसरे दिन भी संक्रमितों का मिलना जारी रहा। इस दौरान एक सांथ 6 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मरीजों मे जिला जेल का एक कैदी भी शामिल हैं। जबकि एक मरीज पहले दिन मिली महिला का पति है। वहीं करकेली, पाली (बरबसपुर), लोढ़ा और खाले कठई ग्राम मे 1-1 कोविड पाजिटिव पाये गये हैं। इन्हे मिला कर अब संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 10 हो गई है। जिसे देखते हुए कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने संक्रमित मरीजों के घरों के आसपास कंटेन्मेंट जोन घोषित किया है। कल जिले मे 833 लोगों के सेम्पल लिये गये। जिनमे 468 की जांच रिपोर्ट आनी बाकी है।
तीन महीने पहले ही आ गई महामारी
कोरोना ने इस वर्ष करीब तीन महीने पहले ही जिले मे अपनी दस्तक दे दी है। बीते दो वर्षो से जहां महामारी का प्रकोप मार्च महीने के अंत से अपना असर दिखाना शुरू करता था, वहीं इस बार जनवरी के पहले सप्ताह मे ही इसके 10 मरीज हो चुके हैं। मतलब साफ है कि यदि कोरोना इसी रफ्तार से बढ़ता रहा तो शासन और प्रशासन को इस मांह के अंत तक ही कड़े निर्णय लेने पड़ सकते हैं। इससे पहले लोगों को अप्रेल-मई मे ऐसी स्थिति का सामना करना पड़ा था।
व्यापारियों के माथे पर चिंता की लकीरें
पिछले दो वर्षो से कोरोना के कारण जबरदस्त आर्थिक चोट खा चुके कारोबारियों को इस बार भी राहत की उम्मीद दिखाई नहीं देती। कहा जाय तो मामला सुधरने की बजाय इस वर्ष ज्यादा पेचीदा होने के लक्षण अभी से दिखने लगे हैं। गौरतलब है कि वर्ष 2020 और 21 मे कोविड के कारण आधा साल व्यापार बंद रहा। बाहर प्रांतों के सांथ जिले मे भी हजारों लोग बेरोजगार हो गये जिसके कारण लॉकडाउन के बाद भी दुकानदारी चौपट रही। जबकि रोजमर्रा का घर खर्च, बिजली बिल और किराया आदि बदस्तूर चलता रहा। सितंबर मांह से हालात कुछ सुधरे पर तीन महीने बाद फिर से पुराना खतरा सामने है।
शादियों का क्या होगा
महामारी के कारण व्यापार के अलावा सबसे ज्यादा प्रभावित बच्चों की पढ़ाई तथा शादी-विवाह हुए हैं। इस दौरान जिले मे सैकड़ों वैवाहिक कार्यक्रम निरस्त करने पड़े। यही कारण था कि गत दीपावली के बाद जैसे ही मुहूर्त खुले, रूके हुए विवाहों की होड़ सी मच गई। एक दिन मे कई-कई शादियां हुई। हलांकि सुदिन कम होने तथा खरमास लगने के बाद शहनाईयों पर ब्रेक लग गई थी। अब 15 जनवरी से विवाहों का दौर शुरू होना है। लोगों ने पहले से ही मैरिज गार्डन, रसोईये, बैण्ड बाजे आदि बुक कर लिये हैं। इसी समय कोरोना की बिगड़ती स्थिति ने लोगों को परेशान कर दिया है। उन्हे आशंका है कि कहीं फिर से आयोजनो पर पाबंदी न लग जाय।
कलेक्टर ने जारी किया आदेश
इस बीच कोरोना संक्रमण मे आई तेजी को देखते हुए कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने सभी प्रकार के मेलों पर प्रतिबंध लगा दिया है। इसके अलावा विवाह आयोजनो मे दोनो पक्षों की संख्या 250 कर दी गई है। वहीं अंतिम संस्कार, उठावना मे 50 लोग ही शिरकत कर सकेंगे। समस्त सार्वजनिक स्थानो पर मास्क और सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन बंधनकारी रहेगा।
जिले को गिरफ्त मे ले रहा कोरोना
Advertisements
Advertisements