जिले को कुपोषण से मुक्ति दिलाने के प्रति संकल्पित भाजपा:पाण्डे
बांधवभूमि, उमरिया
भाजपा जिलाध्यक्ष दिलीप पांडे ने बताया कि भाजपा कार्यकर्ता ट्रेकर ऐप के माध्यम से कुपोषित बच्चों की जानकारी प्रशासन को देंगे ताकि जिले को इस सामाजिक बुराई से मुक्त कराया जा सके। उन्होने कहा कि कुपोषण को भारत से खत्म करना हम सबका दायित्व है। पार्टी के समस्त कार्यकर्ता आंगनवाड़ी केंद्रों मे जाकर स्वस्थ बालक-बालिका प्रतियोगिता मे भाग लेंगे। इस दौरान किसी भी बच्चे मे कुपोषण की समस्या के लक्षण परिलिक्षित होने पर इसकी जानकारी से शासन-प्रशासन को अवगत कराया जायेगा। यह अभियान 28 दिसंबर से 8 जनवरी तक चलेगा। अध्यक्ष श्री पाण्डेय ने भाजपा कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों तथा जनप्रतिनिधियों से सक्रिय भूमिका निभाते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है।