प्रधानमंत्री द्वारा राजस्थान से पीएम किसान सम्मान निधि की 14वीं किस्त का हस्तांतरण
बांधवभूमि, उमरिया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 14वीं किस्त का हस्तांतरण गत दिवस सीकर राजस्थान से किया गया। इस दौरान देश के 8.5 करोड़ से अधिक किसानों के खाते मे 17 हजार करोड़ रूपये पहुंच गये हैं। इनमे मध्यप्रदेश के 76 लाख से अधिक किसानों को लगभग 1680 करोड़ रूपये प्राप्त हुए। जबकि उमरिया जिले के 87067 किसानों के खाते मे 17 करोड़ 41 लाख 34 रूपये अंतरित किये गये। कार्यक्रम का लाईव प्रसारण कलेक्टर सभागार मे देखा एवं सुना गया। इस अवसर पर एसडीएम टीआर नाग, तहसीलदार सतीश सोनी सहित बड़ी संख्या मे किसान एवं कर्मचारी उपस्थित थे। इसके अलावा कई कृषकों ने लिंक के माध्यम से भी उद्बोधन का श्रवण किया। जिले की समस्त ग्राम पंचायतों मे भी कार्यक्रम के सीधे प्रसारण की व्यवस्था की गई थी।
जिले के 87067 किसानो के खातों मे आई राशि
Advertisements
Advertisements