जिले के 47 परीक्षा केन्द्रों में हुई बारहवीं अंग्रेजी की परीक्षा

बांधवभूमि उमरिया। माध्यमिक शिक्षा मण्डल भोपाल द्वारा आयोजित हायर सेकेण्डरी की
परीक्षा 17 फरवरी 2022 से प्रारंभ हो गई। 17 फरवरी को हायर सेकेण्डरी की अंग्रेजी की परीक्षा 47 परीक्षा केन्द्रों मे प्रातः 10 बजे से 1 बजे तक संपन्न हुई। पाली मे बनाये गयें परीक्षा केन्द्रों का तहसीलदार पाली कोमल रैकवार द्वारा निरीक्षण किया गया। शासकीय उमावि उत्कृष्ट मे बनाये गये परीक्षा केंद्र के निरीक्षण के दौरान 190 परीक्षार्थियो में 189
परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी जबकि एक परीक्षार्थी अनुपस्थित रहा।

परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण

मानपुर तहसीलदार मानपुर तहसीलदार रमेश परमार ने माध्यमिक शिक्षा मण्डल भोपाल द्वारा आयोजित बारहवीं बोर्ड परीक्षा का निरीक्षण किया। तहसीलदार द्वारा मानपुर उत्कृष्ट हायर सेकेंडरी स्कूल एवं गोवर्धन हाई स्कूल का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान शांतिपूर्वक ढंग से परीक्षा आयोजित होना पाया गया। तहसीलदार ने विद्यालय के केंद्रअध्यक्ष को को परीक्षा समय में सभी व्यवस्था चौक चौबंद रखने , बोर्ड परीक्षा के आदेशों के तहत विद्यार्थियों की परीक्षा संपन्न करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने
विद्यार्थियों को अपने निर्धारित समय पर परीक्षा में आने का आह्वान किया।
उन्होंने विद्यार्थियों को लगन के साथ परीक्षा देने का आह्वान किया। साथ
ही विद्यार्थियों को पानी साफ सफाई ,शासन की कोविड गाइडलाइन के अनुसार
परीक्षा कराने के निर्देश दिए वाहन चालक डब्बू कुशवाहा उपस्थित रहे।

आज से होगी हाई स्कूल की परीक्षा

माध्यमिक शिक्षा मण्डल भोपाल द्वारा आयोजित की जाने वाली हाई स्कूल की
परीक्षा 18 फरवरी 2022 से प्रारंभ होगी। मण्डल द्वारा जारी परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार उमरिया जिले के 55 परीक्षा केन्द्रों में परीक्षा प्रातः 10 बजे से 1 बजे तक संपन्न होगी। हाई स्कूल की परीक्षा मे कुल 9893 परीक्षार्थी शामिल होगे जिसमे नियमित परीक्षार्थी 9655 तथा
स्वाध्यायी परीक्षार्थी 238 शामिल हैं। जारी कार्यक्रम अनुसार 18 फरवरी को हिंदी, 22 फरवरी को गणित, 24 फरवरी को उूर्द, 26 फरवरी को सामाजिक विज्ञान, 2 मार्च को विज्ञान, 5 मार्च को अंग्रेजी, 8 मार्च को संस्कृत, 9 मार्च को मराठी, गुजराती, सिंधी, केवल मूक तथा बधिर छात्रों के लिए पेटिंग, केवल दृष्टिहीन छात्रों के लिए संगीत, 10 मार्च को नेशनल स्कील्स क्वालीफिकेशन के समस्त विषय की परीक्षाएं संपन्न होगी।

मास्क लगाना जरूरी

परीक्षा केन्द्र पर समस्त परीक्षार्थियों की धर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी। समस्त परीक्षार्थियों को परीक्षा कक्ष में प्रातः 8.30 बजे तक उपस्थित होना अनिवार्य होगा। परीक्षा प्रारंभ होने के निर्धारित समय से 15 मिनट पूर्व के पश्चात् किसी छात्र को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। परीक्षा केन्द्र पर सभी छात्रों को अपने नाक, मुँह को मास्क, नकाब, कपड़े से ढक कर रखना एवं फिजिकल डिस्टेंस नियमों का पालन सुनिश्चित करना अनिवार्य होगा । परीक्षार्थी अपने साथ हैड सेनिटाइजर की छोटी बोतल लेकर जाएंगे।

तय कार्यक्रम में होगी परीक्षा

परीक्षाकाल में शासन द्वारा यदि कोई सार्वजनिक अथवा स्थानीय अवकाश घोषित किया जाता है, तो भी परीक्षायें यथावत कार्यक्रमानुसार सम्पन्न होगी। नियमित परीक्षार्थियों की प्रायोगिक परीक्षाये उनके विद्यालय में 12 फरवरी से 25 मार्च 2022 एवं स्वाध्यायी छात्रों की प्रायोगिक परीक्षाएं उन्हे आवंटित परीक्षा केंद्र पर दिनांक 18 फरवरी से 18 मार्च 022 के मध्य संचालित की जाएगी। इनकी तिथियां तथा समय ज्ञात करने के लिये प्राचार्य केन्द्राध्यक्ष से संपर्क स्थापित रखा जाए। आवश्यकता पड़ने पर प्रायोगिक परीक्षा अवकाश के दिनों में भी आयोजित की जा सकेगी।

9.45 के बाद प्रवेश नहीं

परीक्षा केन्द्र पर समस्त परीक्षार्थियों को परीक्षा कक्ष में प्रातः 9.30 बजे उपस्थित होना अनिवार्य होगा। परीक्षा कक्ष में प्रातः 9.45 बजे के पश्चात किसी भी छात्र को प्रवेश नहीं दिया जावेगा। परीक्षा प्रारम्भ होने के 10 मिनिट के (प्रातः 9. 50 बजे से) पूर्व छात्रों को उत्तर
पुस्तिका एवं 05 मिनिट के बजे से) पूर्व प्रश्न-पत्र दिये जायें। मण्डल, आवश्यकता होने पर तिथि एवं समय में कभी भी बिना पूर्व सूचना के परिवर्तन कर सकता है, किन्तु संचार माध्यमों से संसूचित करेगा। हाईस्कूल के नियमित एवं स्वाध्यायी छात्रों के लिये प्रायोगिक विषयों को छोड़कर समस्त विषय के प्रश्न पत्र 80 अंको का होगा एवं स्वाध्यायी छात्रों के लिए 80 अंकों के प्राप्तांक का 100 प्रतिशत अधिकार देकर अकसूची प्रदाय की जावेगी।

Advertisements
Advertisements

5 thoughts on “जिले के 47 परीक्षा केन्द्रों में हुई बारहवीं अंग्रेजी की परीक्षा

  1. One more thing. It’s my opinion that there are many travel insurance web-sites of reputable companies that allow you to enter your vacation details and obtain you the prices. You can also purchase an international holiday insurance policy on the net by using your credit card. Everything you should do will be to enter the travel particulars and you can see the plans side-by-side. Merely find the package that suits your allowance and needs then use your bank credit card to buy them. Travel insurance on the web is a good way to take a look for a respected company pertaining to international travel cover. Thanks for discussing your ideas.

  2. Great blog here! Also your website loads up very fast! What host are you using? Can I get your affiliate link to your host? I wish my site loaded up as quickly as yours lol

  3. I must point out my affection for your kind-heartedness for folks who absolutely need help on this idea. Your personal commitment to getting the solution around had been amazingly good and has without exception allowed professionals much like me to arrive at their desired goals. Your entire interesting suggestions entails a lot a person like me and substantially more to my colleagues. Many thanks; from all of us.

  4. Very great post. I simply stumbled upon your blog and wished to say that I have truly enjoyed surfing around your weblog posts. After all I will be subscribing in your feed and I’m hoping you write again soon!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *