जिले के 3375 हितग्राहियों का गृहप्रवेशम
ग्रामीण विकास मंत्री एवं मुख्यमंत्री का हुआ लाईव उद्बोधन
उमरिया। केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्री भारत सरकार श्री नरेन्द्र सिंह तोमर एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जिले के 3375 हितग्राहियों को गृहप्रवेशम कराया। इसके अलावा 73 स्वच्छता परिसर एवं तीन पंचायत भवनों का लोकार्पण भी किया गया। लाईव प्रोग्राम के जरिये हुए गृहप्रवेशम एवं लोकार्पण का प्रसारण जिले के करकेली जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत मजमानी कला, मानपुर जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत महरोई तथा पाली जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत तिवनी मे किया गया। जहां जनप्रतिनिधियों, हितग्राहियों एवं आम जनो द्वारा केन्द्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर तथा मुख्यमंत्री श्री चौहान का उद्बोधन सुना एवं देखा गया।
कोरोना काल मे निर्मित हुए आवास
उल्लेखनीय है कि मध्य प्रदेश में इतनी बड़ी संख्या में गृहप्रवेश कराये जाने का यह दूसरा बड़ा आयोजन था, इससे पूर्व 12 सितम्बर को भी मध्यप्रदेश के 1 लाख 75 हजार हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की मौजूदगी में डिजीटल गृहप्रवेशम कार्यक्रम में गृहप्रवेश कराया जा चुका है। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गरीब परिवारों को देने के लिये यह आवास कोरोना काल के दौरान निर्मित किये गये हैं।