जिले के 25 हजार 462 किसानो के खातों मे सिंगल क्लिक से 2 हजार रूपये किये गये हस्तांतरित

उमरिया। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज सागर जिले से मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के तहत प्रदेश के 20 लाख किसानो के खाते में 400 करोड़ रूपये का अंतरण किया। उमरिया जिले के 25 हजार 462 किसानो के खातों में मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सिंगल क्लिक से 2 हजार रूपये हस्तांतरित किए गए। मुख्यमंत्री श्री चौहान के सागर मे आयोजित कार्यक्रम को उमरिया जिले में ग्राम पंचायत स्तर से लेकर जिला मुख्यालय तक देखा एवं सुना गया। जिला मुख्यालय में मंगल भवन में आयोजित कार्यक्रम में बांधवगढ विधानसभा क्षेत्र के विधायक शिवनारायण सिंह, कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव, एसडीएम बांधवगढ नीरज खरे, तहसीलदार बांधवगढ दिलीप सिंह, एसएलआर विनय मूर्ति शर्मा, शंभू खट्टर, धनुषधारी सिंह, संतोष सिंह, संतोष गुप्ता, धमेंन्द्र गुप्ता सहित बड़ी संख्या में किसान उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश सरकार प्रदेश की जनता की सेवा और प्रदेश के विकास के संकल्प के साथ कार्य कर रही है। उन्होने कहा कि प्रदेश में सुशासन की पहल की गई है, जिसका लाभ आम जनता को मिलेगा। अब आम जन को आय, निवास, खसरे की नकल आदि के लिए कार्यालयों के चक्कर नही काटने पडेगे। आनलाईन यह सुविधा उपलब्ध होगी। इसी तरह डायवर्सन भी घर बैठे कराया जा सकेगा। राजस्व न्यायालयो में चल रहे मुकदमों को आरसीएमएस के माध्यम से आनलाईन किया गया है। पेशी की जानकारी तथा निर्णय की नकल आनलाईन प्राप्त हो सकेगी। नामांतरण तथा भूमि रिकार्ड आनलाईन प्राप्त होगे। सीमांकन नई तकनीक का उपयोग करते हुए डिवाईस के माध्यम से किया जाएगा। प्रदेश में महिलाओं के सशक्तिकरण का अभियान चलाया जा रहा है। आजीविका मिशन के माध्यम से स्व सहायता समूह गठित कर उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त बनानें हेतु गणवेश सिलाई तथा रेडी टू ईट निर्माण का दायित्व सौंपा जा रहा है। हर महीनें महिलाओ के खातों में 150 करोड़ रूपये डाले जा रहे है। केंद्र सरकार के सहयोग से प्रदेश मे स्वामित्व योजना लागू की गई है जिससे गांव मे रहने वाले लोगो को उनका काम के स्वामित्व का अधिकार मिलेगा तथा वे बैंकों से लोन भी ले सकेगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि कोरोना संक्रमण के कारण वित्तीय व्यवस्था अच्छी नही होने के बावजूद किसानो के खातो में पैसे डाले जा रहे है। आपने कहा कि 400 करोड रूपये आज डाले गये है तथा 400 करोड रूपये फरवरी माह में, 400 करोड रूपये मार्च माह मे भी किसानो के खाते मे डाले जायेगे।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *