जिले के नए नायब तहसीलदारों मिली जिम्मेदारी
बांधवभूमि, उमरिया
कलेक्टर बुद्धेश कुमार वैद्य ने जिले मे स्थानांतरित होकर आये नायब तहसीलदारों को जिम्मेदारी सौंप दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कर्तव्य अग्रवाल नायब तहसीलदार को प्रभारी तहसीलदार तहसील एवं वृत्त चंदिया, डीडीओ प्रभार सहित बनाया गया है। कौशल सिंह को तहसील चंदिया का वृत्त लोढा, कौडिया, आशीष शर्मा नायब तहसीलदार को प्रभारी तहसीलदार बिलासपुर डीडीओ प्रभार सहित, सतीष कुमार चौधरी प्रभारी नायब तहसीलदार को तहसील बिलासपुर का वृत्त निगहरी, अखडार, दिलीप सोनी तहसील पाली को प्रभारी तहसीलदार पाली एवं वृत्त अमिलिहा डीडीओ प्रभार सहित, सनत कुमार सिंह प्रभारी नायब तहसीलदार को तहसील पाली के वृत्त पाली, बकेली, राघवेंद्र कुमार पटेल को तहसील मानपुर का वृत्त अमरपुर, ताला तथा अभ्यानंद शर्मा नायब तहसीलदार को प्रभारी तहसीलदार नजूल उमरिया एवं सामान्य निर्वाचन कार्य का दायित्व दिया गया है।