मिला फसल नुकसानी का मुआवजा, मुख्यमंत्री के सिंगल क्लिक से खातों मे आया पैसा
बांधवभूमि, उमरिया
सरकार ने जिले के 4649 किसानों द्वारा विभिन्न बैंकों और सहकारी संस्थाओं से लिये गए कर्ज का ब्याज माफ कर दिया है। वहीं प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत 13383 किसानों को 6 करोड 18 लाख की दावा राशि का भुगतान किया जाएगा। उक्ताशय की घोषणा प्रदेश के राजगढ़ मे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा की गई। केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह की मौजूदगी मे आयोजित कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री किसान ब्याज माफी योजना के तहत 2123 करोड़ रूपये एवं प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत 2933 करोड़ रूपये सिंगल क्लिक के माध्यम से अंतरित किए गए।
बढ़ा अन्नदाता का आत्म सम्मान
राजगढ़ मे आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम का जिले मे लाइव प्रसारण किया गया। इस दौरान स्थानीय सामुदायिक भवन मे उपस्थित किसानों को संबोधित करते हुए बांधवगढ़ विधानसभा के विधायक शिवनारायण सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री किसान ब्याज ऋ ण माफी योजना से अन्नदाता का आत्म सम्मान बढ़ा है। जो ब्याज की अदायगी नही करने कारण सहकारी समितियों द्वारा डिफाल्टर घोषित कर दिए गए थे। इसी वजह से उन्हे खाद एवं बीज भी नही मिल पा रहा था। अब सभी किसानों को खाद, बीज की सुविधा उपलब्ध हो सकेगी। श्री सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा किसानों के हित मे लगातार निर्णय लेकर उनकी आय को दोगुना करने का कार्य किया जा रहा है। इसी के तहत किसानों को शून्य प्रतिशत ब्याज दर पर फसल ऋ ण, किसान क्रेडिट कार्ड, सिंचाई रकबे का विस्तार, उत्पादित अनाज का समर्थन मूल्य पर उत्पादन, मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना एवं प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से किसानों को वर्ष मे 10 हजार रूपये का अनुदान दिया जा रहा है। खेती की लागत को कम करने हेतु तथा मिट्टी की उर्वरा शक्ति बढ़ाने हेतु जैविक व प्राकृतिक खेती को बढ़ावा दिया जा रहा है।
वितरित किये ब्याज माफी का प्रमाण पत्र
इस मौके पर विधायक शिवनारायण सिंह ने आदिम जाति सेवा सहकारी समिति छांदाकला मे आयोजित कार्यक्रम मे किसानों को ब्याज ऋ ण माफी के प्रमाण पत्र वितरित किए। कार्यक्रम स्थल पर राजगढ़ जिले मे आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण सुनने एवं देखने की व्यवस्था की गई थी। कार्यक्रम मे उप संचालक कृषि खेलावन डेहरिया, सहायक आयुक्त सहकारिता, नोडल अधिकारी जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक ओपी मिश्रा, जनपद सदस्य मानपुर माया सिंह, जनप्रतिनिधि धनुषधारी सिंह, देवेंद्र तिवारी, दिवाकर सिंह, पंकज तिवारी, अनुराग शुक्ला सहित बड़ी संख्या मे किसान उपस्थित थे।
खातों मे आये 2.2 हजार
कृषि विभाग के उप संचालक खेलावन डेहरिया ने बताया कि मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजनान्तर्गत जिले के किसानों के खातों मे 2 हजार रूपये की राशि अंतरित की गई है । इस योजना से मानपुर के 68, पाली के 21 तथा करकेली के 37 किसानों को आठ-आठ किलो की सोयाबीन की किट का वितरण भी किया गया।
चिल्हारी मे देखा गया कार्यक्रम
राज्य स्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण मानपुर जनपद अंतर्गत ग्राम चिल्हारी सेवा सहकारी समिति मे भी किया गया। जहां लोगों ने केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह तथा प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का उदबोधन देखा एवं सुना। इस अवसर पर सेवा सहकारी समिति चिल्हारी प्रभारी प्रबंधक शेषमणि मिश्रा, रामसुजान पटेल, ग्राम पंचायत चिल्हारी पूर्व सरपंच दिनेश कोल, लेम्प्समैन उमाकांत तिवारी, कम्प्यूटर आपरेटर सत्येन्द्र चतुर्वेदी, ग्राम पंचायत चिल्हारी पंच विकास श्रीवास्तव, राजर्षि मिश्रा, दिनेश कोल, राजेश बर्मन, संभोली प्रजापति सहित किसान व ग्रामीणजन उपस्थित थे।
जिले के किसानों का 1118 करोड़ ब्याज माफ
Advertisements
Advertisements