जिले के कई निर्माण कार्यो का वर्चुअल शुभारंभ करेंगे सीएम
मंत्री सुश्री मीना सिंह तथा विधायक शिवनारायण सिंह की अध्यक्षता मे कार्यक्रमो का आयोजन
बांधवभूमि, मध्यप्रदेश, उमरिया
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा आज किये जाने वाले प्रदेश व्यापी लोकार्पण तथा भूमिपूजन मे जिले के कई विकास कार्यो को भी शामिल किया गया है। इस वृहद कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री श्री चौहान मानपुर के उमावि अमिलिया मे 10 अतिरिक्त कक्ष, करकेली के सीनियर छात्रावास भवन, उमरिया के सीनियर कन्या छात्रावास भवन, 50 सीटर कन्या छात्रावास भवन एवं महाविद्यालयीन कन्या छात्रावास भवन का वर्चुअल लोकार्पण करेंगे। उक्ताशय की जानकारी देते हुए कलेक्टर बुद्धेश कुमार वैद्य ने बताया विकास का प्रदेश व्यापी कार्यक्रम आज 6 अक्टूबर को प्रात: 10.30 बजे से आयोजित किया जायेगा। जिसके तहत विधानसभा क्षेत्र बांधवगढ़ मे ज्वाला देवी मंदिर प्रांगण उंचेहरा तथा विधानसभा क्षेत्र मानपुर के बस स्टैण्ड मानपुर मे विशेष आयोजन होंगे। इस अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आदिवासी विकास विभाग अंतर्गत उमावि अमिलिया मे 375.35 लाख रूपये की लागत से बने 10 अतिरिक्त कक्ष का वर्चुअल लोकार्पण करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जन जातीय कार्य मंत्री सुश्री मीना सिंह करेंगी। इसी तरह अनुसूचित जाति विभाग अंतर्गत 421.07 लाख रूपये की लागत से बने सीनियर कन्या छात्रावास भवन करकेली, 431.04 लाख रूपये की लागत से बने सीनियर कन्या छात्रावास भवन, 440.38 लाख रूपये की लागत से बने आदिवासी विभाग अंतर्गत उत्कृष्ट विद्यालय उमरिया मे 50 सीटर कन्या छात्रावास भवन का लोकार्पण एवं 220.80 लाख रूपये की लागत से बनने वाले आदिवासी विभाग अंतर्गत 50 सीटर महाविद्यालयीन कन्या छात्रावास भवन उमरिया का वर्चुअल भूमिपूजन भी सीएम श्री चौहान करेंगे। कार्यक्रम पूर्व सांसद ज्ञान सिंह के मे विशिष्ट अतिथ्य तथा विधायक बांधवगढ शिव नारायण सिंह की अध्यक्षता मे संपन्न होगा।