जिले की 4 बेटियां करेंगी वाघा बार्डर की सैर
मां तुझे प्रणाम योजना के तहत लाडली योजना से लाभान्वित बच्चियां होंगी शामिल
बांधवभूमि, उमरिया
मां तुझे प्रणाम योजना के तहत जिले की 4 बेटियों को पाकिस्तान की सीमा से लगे वाघा बार्डर की सैर कराई जायेगी। उक्ताशय की जानकारी देते हुए जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास भरत सिंह राजपूत ने बताया कि इनमे लाडली लक्ष्मी योजना से लाभान्वित आरती पासी माता मालती पासी पिता लक्ष्मण पासी, पूजा पासी माता द्रोपदी पासी पिता संतोष पासी निवासी उमरिया, परी अग्रवाल माता मीरा अग्रवाल पिता प्रकाश अग्रवाल तथा शिवांजलि तिवारी, माता ममता तिवारी पिता प्रमोद तिवारी ग्राम करकेली शामिल है। श्री राजपूत ने बताया कि लाडली लक्ष्मी उत्सव कार्यक्रम 2 मई को राज्य स्तर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आतिथ्य मे आयोजित किया जायेगा। जिसका सीधा प्रसारण जिले की लाडली बालिकाएं एवं उनके अभिभावक टीवी अथवा मोबाईल के माध्यम से देख एवं सुन सकेंगे।
2 से 11 मई तक विभिन्न आयोजन
इसके अलावा आगामी 2 से 11 मई तक ग्राम, जिला एवं राज्य स्तर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। जिसमे लाडली लक्ष्मी बालिकाओं के शारीरिक, मानसिक एवं बौद्धिक विकास को बढ़ावा देने वाली विभिन्न सृजनात्मक एवं खेल स्पर्धायें, एक्सपोजर विजिट करियर मार्गदर्शन शिविर, बालिकाओ के पोषण, स्वास्थ्य सुरक्षा एवं शिक्षा से संबंधित जागरूकता एवं प्रशिक्षण सत्र शामिल हैं।
जिले की 4 बेटियां करेंगी वाघा बार्डर की सैर
Advertisements
Advertisements