जिले की हाकी टीम को कलेक्टर, एसपी ने किया सम्मानित

जिले की हाकी टीम को कलेक्टर, एसपी ने किया सम्मानित
उमरिया। इटारसी मे आयोजित राज्य स्तरीय अंतर जिला हांकी प्रतियोगिता मे परचम फहराने वाली जिले की हांकी टीम को कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव एवं पुलिस अधीक्षक विकास कुमार शाहवाल ने हांकी, प्रतीक चिन्ह एवं माल्यार्पण कर जिला खेल एवं युवा कल्याण कार्यालय परिसर मे सार्वजनिक रूप से सम्मानित किया। इस अवसर पर कोच शेख सलीम, जिला युवक एवं खेल कल्याण अधिकारी रविन्द्र हार्डिया, वालीवाल संघ के सचिव संतोष ंिसह, अनिल सिंह, वरिष्ठ खिलाड़ी आरिफ खान, सुनील नाहर, कृष्णा झारिया, जिला खेल एवं युवा प्रशिक्षक, संतोष गुप्ता तथा जिला खेल प्रेमी उपस्थित रहे। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने कहा कि प्रतिभाएं संसाधन की मोहताज नही होती। समय आने पर वे अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने से नही चूंकती। उमरिया जिले की नवोदित हांकी टीम ने राज्य स्तरीय अंतर जिला हांकी प्रतियोगिता जीत कर पूरे प्रदेश के सामने अपना लोहा मनवाया है। उन्होनें कहा कि जिले की खेल प्रतिभाओं को हर संभव संसाधन उपलब्ध करानें की जिला प्रशासन की प्राथमिकता होगी। यह भी प्रयास किए जायेगे कि जिले के हांकी खिलाडियो को एस्ट्रोटर्फ मैदान मिल सके। उन्होने कहा कि जल्द ही इनके अभ्यास के लिए खेल मैदान उपलब्ध करा दिया जाएगा। पुलिस अधीक्षक विकास कुमार शाहवाल ने कहा कि हांकी खेल उमरिया का इतिहास रहा है। यहां से कई खेल प्रतिभाओं ने राष्ट्रीय स्तर पर नाम रोशन किया है। उन्होने कहा कि वर्तमान मे हांकी के खेल मे काफ ी बदलाव हुए है। अब हांकी एस्ट्रोटर्फ मैदान मे खेली जाती है लेकिन जिले के युवा खिलाडिय़ों ने धूल मिट्टी मे अभ्यास कर जिस प्रतिभा का प्रदर्शन किया है वह अत्यंत सराहनीय है। जिला प्रशासन सदैव सहयोग के लिए उपलब्ध रहेगा। उन्होने कहा कि खेल प्रतिभाओ को आगें बढ़ाना हम सबका दायित्व ही नही कर्तव्य भी है। राज्य स्तरीय हांकी प्रतियोगिता मे भाग लेने वाली टीम के कप्तान शिवम सोंिधंया, सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी तुषार सिंह, राहुल बर्मन, जावेद खान, विवेक मोगरे, साकिब अंसारी, राजा भैया, सोहेल अंसारी, अजय यादव, शाहिद खान, ओम सोधिंया, करन तोमर, समीम अंसारी, अमन मिश्रा, मोहिल साकेत, अनुराग राय, जितेंद्र सोधियां, कमलेश सोधिंया, साकिब अंसारी, अजीत सिंह, आयुष सेन तथा सुनील नाहर का सार्वजनिक रूप से सम्मान किया गया।

जिला खेल एवं युवक कल्याण कार्यालय का हुआ शुभारंभ
उमरिया। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव एवं पुलिस अधीक्षक विकास कुमार शाहवाल ने पुराना जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय काली मंदिर के पास जिला खेल एवं युवक कल्याण कार्यालय का फ ीता काटकर शुभारंभ किया। इसके पूर्व यह कार्यालय ज्वालामुखी मंदिर रोड पर संचालित था।

Advertisements
Advertisements

5 thoughts on “जिले की हाकी टीम को कलेक्टर, एसपी ने किया सम्मानित

  1. Howdy! This really is type of off matter but I would like some information from a longtime site. Can it be very difficult to put in place your own personal web site? I’m not quite techincal but I am able to determine items out fairly rapid. I’m thinking of creating my own but I’m unsure where to start out. Do you have any details or recommendations? A lot of many thanks probduo.se/map2.php svart kl?¤nning fest

  2. I’m now not good the position you’re obtaining your information, but fantastic subject. I requirements to invest a while getting out far more or figuring out more. Thanks for excellent details I used to be seeking this data for my mission.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *