जिले की आन के लिये दे देंगे जान
ट्रेनो के स्टॉपेज को लेकर युवा कांग्रेस का उग्र प्रदर्शन, फूंका मंत्री का पुतला
उमरिया। जिले मे ट्रेनो के स्टॉपेज की मांग को लेकर युवा कांग्रेस ने शनिवार को उग्र प्रदर्शन किया। इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने स्टेशन चौराहे पर धरना देकर रेल मंत्री पीयूष गोयल का पुतला फूंका और जमकर नारेबाजी की। बाद मे दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर के महाप्रबंधक के नाम का ज्ञापन स्टेशन प्रबंधक को सौंपा गया। कांग्रेसी क्षेत्रीय सांसद से भी खासे नाराज थे। उनका साफ तौर पर कहना था कि जब से केन्द्र मे भाजपा की सरकार बनी है, तभी से जिले का घोर अपमान किया जा रहा है। इस साजिश को सांसद की मौन सहमति है। इस अवसर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेश शर्मा, महामंत्री ठाकुरदास सचदेव, धु्रव सिंह, अमृतलाल यादव, त्रिभुवन प्रताप सिंह, कांग्रेस सेवादल के जिलाध्यक्ष संतोष सिंह, युकां के जिलाध्यक्ष विजेन्द्र सिंह (अब्बू), श्रीमती सावित्री सिंह, श्रीमती शकुंतला धुर्वे सहित बड़ी संख्या मे कांग्रेसजन उपस्थित थे।
बेइज्जती करना बंद करे रेलवे
इस मौके पर जिला युवा कांग्रेस के अध्यक्ष विजेन्द्र सिंह (अब्बू) ने कहा कि बांधवगढ़ नेशनल पार्क, संजय गांधी ताप विद्युत संयंत्र और कोयले की अनेक खदाने होने के बावजूद उमरिया मे दर्जन भर ट्रेने पहले से ही नहीं रूक रही हैं। जनता लंबे समय से सभी ट्रेनो के स्टापेज तथा इस रूट पर नागपुर, मुंबई, अहमदाबाद आदि शहरों के लिये सीधी रेल सेवा की मांग कर रही है। इन मांगों को मानना तो दूर, जो ट्रेने कोरोना से पहले रूक रही थीं, उनका स्टॉपेज भी छीना जा रहा है। हाल ही मे रीवा-बिलासपुर का स्टॉपेज भी जिले से छीन लिया गया। उन्होने कहा कि आज का आंदोलन सांकेतिक है, हमारी केन्द्र सरकार, सांसद और रेल प्रशासन से मांग है कि वह उमरिया की बेइज्जती करना बंद करे अन्यथा जिले के सम्मान की खातिर कांग्रसजन पटरियों पर लेट कर अपनी जान देने से भी पीछे नहीं हटेंगे।
झण्डी दिखाने लायक बचे स्टेशन
इस मौके पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेश शर्मा ने कहा कि केन्द्र की जनविरोधी रेलनीति के कारण करोड़ों रूपये का राजस्व देने वाले जिले के स्टेशन बस गाडिय़ों को झण्डी दिखाने लायक रह गये हैं। उन्होने कहा कि जिला बनने से पहले हर ट्रेन उमरिया मे रूकती थी। आज जिला मुख्यालय होने के बावजूद शहर मे कई महत्वपूर्ण गाडिय़ों का ठहराव नहीं है। उन्होने रेलवे से मांग की कि वह उमरिया मे तत्काल सभी ट्रेनो का स्टेापेज दे सांथ जिले के अन्य स्टेशन पर कोरोना से पहले रूक रही ट्रेनो को यथावत करे।
कोने-कोने से आये कार्यकर्ता
रेल रोको प्रदर्शन जिले के कोने-कोने से आये कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम मे उदय प्रताप सिंह, मयंक सिंह, प्रवक्ता अशोक गौंटिया, देवबहादुर सिंह, पीएन राव, सतवंत सिंह, गौरीशंकर प्रजापति, नीरज सिंह, ताजेन्द्र सिंह, विजय कोल, एरास खान, अयाज खान, मोहित सिंह, राहुल सिंह लालभवानी, संतोष सिंह ददरौडी, सेवादल यंगब्रिगेड के जिलाध्यक्ष संदीप यादव, युकां विधानसभा मानपुर अध्यक्ष मानपुर राहुल द्विवेदी, विधानसभा उपाध्यक्ष विक्रम सिंह, महासचिव मनीष मेहरा, पुष्पेंद्र सिंह, मोहम्मद शब्बीर, अशोक गुप्ता, खुर्रम शहजादा, प्रहलाद यादव, चंदू राठौर, लल्ला रैदास, रंजीत सिंह, मो. शाहिद, वरूण नामदेव, धीरेन्द्र प्रताप सिंह, छोटेलाल रजक, शंकर सिंह, राजेन्द्र महोबिया, राजाराम बैगा, रंजीत सिंह, लक्ष्मी गुप्ता, राजेश सिंह, रवि बर्मन, तुलसीदास दाहिया, गंगाराम केवट, राकेश कोल, संतोष कोल, शेख जाहिद, राजू, देवेंद्र सिंह लाला, विजय झारिया, मनीष झारिया, मधुवन, राजू झारिया, विवेक पटेल, पंकज, शेख अफजल, प्रभाकर सिंह, रोहित तिवारी, दिलीप तिवारी, संकेत पटेल, रविन्द्र चौधरी, पुनीत सिंह, राघव अग्रवाल, तुफैल खान, कृष्णा, अमर सिंह, अमित सिंह, राहुल तिवारी, रहीस मंसूरी, भूपेंद्र सिंह, आदर्श सिंह, पारस प्रजापति, राज सिंह, कवि राय, अंकुश सिंह, हिमांशु सिंह, सूरज सिंह, अन्नू, प्रसन्नजीत सिंह, अज्जू, विनीत तिवारी, ईश्वरदीन, शिवम सिंह, दिप्पू महोबिया सहित बड़ी संख्या मे कार्यकर्ता मौजूद थे।
जिले की आन के लिये दे देंगे जान
Advertisements
Advertisements