कलेक्टर ने लांच की 2023-24 की सम्भाव्यता ऋणयुक्त योजना
बांधवभूमि, सोनू खान
शहडोल। कलेक्टर श्रीमती वंदना वैद्य ने आज कलेक्टर कार्यालय के विराट सभागार में जिला स्तरीय त्रैमासिक परामर्शदात्री समिति (डीएलसीसी) की बैठक लेकर शासकीय योजनाओं में बैंकर्स के कार्य की माह सितम्बर 2022 तक के प्रगति की समीक्षा की और अधिकारियों को निर्देशित किया कि शासकीय योजनाओं स्व सहायता समूहों के बैंक लिंकेज, मुख्यमंत्री पथ विक्रेता, पीएम स्वनिधि योजना,पशु पालन एवं मत्स्य पालन पर क्रेडिट कार्ड दिये जाने, सामाजिक सुरक्षा योजनाएं, अटल पेंशन योजना, एनपीए खातों की ऋण वसूली के प्रगति पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में कलेक्टर श्रीमती वंदना वैद्य ने बैंको में जमा साख अनुपात को बढ़ाने के उपायों पर भी चर्चा की। जिला स्तरीय त्रैमासिक परामर्शदात्री समिति की बैठक में कलेक्टर ने नावार्ड द्वारा संचालित 2023-24 की सम्भाव्यता ऋण युक्त योजना को विधिवत लांच करते हुए सभी बैंक अधिकारियों को निर्देशित किया कि इस योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए एवं सभी पात्र लोगों को इस ऋण योजना का लाभ मिले यह सुनिश्चित किया जाए।
बैठक में एलडीएम अग्रणी बैंक एससी माझी, एलडीओ आरबीआई सौरभ शर्मा, डीपीएम नवार्ड रविन्द्र जोलहे, मुख्य नगरपालिका अधिकारी अमित तिवारी, रिजनल मैनेजर श्रीमती रेखा तिवारी तथा श्रीमती सुधा शर्मा सहित अन्य बैंकों के अधिकारी उपस्थित थे।
जिला स्तरीय परामर्श दात्री समिति की बैठक सम्पन्न
Advertisements
Advertisements