जिला स्तरीय कृषि विज्ञान मेला आज
जनजातीय कार्य मंत्री के मुख्य आतिथ्य मे आयोजित होगा मेला
उमरिया। प्रदेश की जन जातीय कार्य मंत्री सुश्री मीना सिंह के मुख्य आतिथ्य में बस स्टैण्ड परिसर में एक दिवसीय जिला स्तरीय कृषि विज्ञान मेले का आयोजन आज 21 मार्च 2021 को दोपहर 12 बजे से किया गया है। कार्यक्रम की अध्यक्षता सुश्री ज्ञानवती सिंह अध्यक्ष जिला पंचायत उमरिया करेंगी वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में बांधवगढ विधायक शिवनारायण सिंह उपस्थित रहेंगे।
जिला स्तरीय संकट प्रबंधन समिति की बैठक 22 को
उमरिया। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव की अध्यक्षता मे कोरोना वायरस के रोकथाम एवं बचाव हेतु जिला स्तरीय संकट प्रबंधन समिति की बैठक 22 मार्च को अपरान्ह 5.30 बजे से कलेक्ट्रेट सभागार मे आहूत की गई है। बैठक मे सर्व संबंधितो से उपस्थिति की अपेक्षा की गई है।