उमरिया। जिला कराते संघ उमरिया के साधारण सभा की बैठक जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी कार्यालय मे आयोजित की गई। इस अवसर पर संघ के अध्यक्ष संतोष द्विवेदी, कार्यकारी अध्यक्ष बाला सिंह टेकाम, सचिव प्रमोद विश्वकर्मा एवं नवनिर्वाचित अध्यक्ष अरुण त्रिपाठी उपस्थित थे। बैठक मे 22 दिसंबर को जिला स्तरीय कराटे प्रतियोगिता के आयोजन की तिथि निर्धारित कर इसकी तैयारी संबंधी चर्चा की गई। बैठक मे संघ के अध्यक्ष ने कहा कि राज्य एवं राष्ट्रीय स्तरीय खिलाडिय़ों का सम्मान वरिष्ठ अधिकारियों से कराये जाने के सांथ ही खिलाडिय़ों को अधिक से अधिक सुविधा प्रदान करने के प्रयास किये जायेंगे। सचिव प्रमोद विश्वकर्मा ने बताया कि आगामी जिला स्तरीय प्रतियोगिता मे चयनित खिलाड़ी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता मे सम्मिलित होंगे बैठक मे श्याम शर्मा, सनी बंजारे, शिवानी चौहान, गोल्डी पाल एवं जिला खेल अधिकारी रविंद्र हार्डिया उपस्थित थे।
जिला स्तरीय कराते प्रतियोगिता 22 दिसंबर को
Advertisements
Advertisements