जिला सतर्कता एवं मानीटरिंग समिति की बैठक 14 जुलाई को

जिला सतर्कता एवं मानीटरिंग समिति की बैठक 14 जुलाई को
उमरिया। जिला सतर्कता एवं मानीटरिंग समिति की बैठक 14 जुलाई को दोपहर 3 बजे से कलेक्ट्रेट सभाकक्ष मे आहूत की गई है। बैठक मे सांसद शहडोल हिमाद्री सिह, विधायक बांधवगढ शिवनारायण सिंह, जिला पंचायत सदस्य सावित्री सिंह, मौजीलाल चौधरी, अशासकीय संगठन सदस्य उमा महोबिया उपस्थित रहेंगें।

जिले मे 255.1 मिमी वर्षा दर्ज
उमरिया। जिले मे सोमवार 12 जुलाई तक 255.1 मिमी वर्षा दर्ज की गई है जिसमे बांधवगढ मे 241.3 मिमी, मानपुर मे 296.6 मिमी तथा पाली मे 227.4 मिमी वर्षा शामिल है। जबकि गत वर्ष इसी अवधि में 330.6 मिमी वर्षा दर्ज की गई थी, जिसमें बांधवगढ में 325.8 मिमी, मानपुर में 294.9 मिमी तथा पाली में 371 मिमी वर्षा शामिल है। बीते 24 घ्ंाटे में बांधवगढ में 4.2 मिमी, तथा पाली में 1.4 मिमी वर्षा शामिल है।

चार वर्षो मे 49921 पीएम आवास स्वीकृत
उमरिया। जिले मे वर्ष 2016-17 से लेकर वर्ष 2020- 21 तक 49 हजार 921 हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास स्वीकृत किए गए है। जिसमे से 49883 आवासों की जियो टैगिंग की गई है। 38 हजार 718 आवास पूर्ण किए जा चुके है। करकेली जनपद पंचायत में 22535 आवास स्वीकृत किए गए है जिनमें से 22525 की जियो टैगिंग की गई है तथा 18497 आवास पूर्ण किए जा चुके है। मानपुर जनपद पंचायत में 21301 आवास स्वीकृत किए गए है जिनमें से 21286 की जियो टैगिंग की गई है तथा 15510 आवास पूर्ण किए जा चुके है। पाली जनपद पंचायत में 6085 आवास स्वीकृत किए गए है जिनमें से 6072 की जियो टैगिंग की गई है तथा 4711 आवास पूर्ण किए जा चुके है।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *