जिला सड़क सुरक्षा समिति की त्रैमासिक बैठक कल

जिला सड़क सुरक्षा समिति की त्रैमासिक बैठक कल
उमरिया। जिला सड़क सुरक्षा समिति की त्रैमासिक बैठक का आयोजन कल 30 नवंबर को दोपहर 2 बजे से शहडोल संसदीय क्षेत्र की सांसद की अध्यक्षता मे आहूत की गई है। बैठक मे सर्व संबंधितों से उपस्थिति की अपेक्षा की गई है।

पानी मे डूबने से मृत्यु पर आश्रित को आर्थिक सहायता स्वीकृत
उमरिया। अनुविभागीय अधिकारी मानपुर सिद्धार्थ पटेल ने बताया कि लक्ष्मी बैगा 20 वर्ष निवासी ग्राम दुलहरा तहसील मानपुर की मृत्यु पानी मे डूबने से होने पर उनके निकटतम वैध वारिस राजेंद्र पिता वीरन बैगा को चार लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।

नेशनल लोक अदालत का आयोजन 11 दिसम्बर को
उमरिया। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने बताया कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के दिशा-निर्देशानुसार 11 दिसम्बर, 2021 शनिवार को ”राष्ट्रीय लोक अदालतÓÓ का आयोजन किया जायेगा। राष्ट्रीय लोक अदालत मे विभिन्न न्यायालयों मे लंबित प्रकरण जैसे क्लेम प्रकरण, सिविल प्रकरण, विद्युत प्रकरण, धारा 138 एनआईएक्ट के प्रकरण, वैवाहिक प्रकरण, भू-अर्जन, श्रम प्रकरण, उपभोक्ता विवाद संबंधी मामले, राजीनामा योग्य दांडिक प्रकरण, सर्विस मैटर व जिला न्यायालय मे लंबित राजस्व मामलों के साथ प्रस्तुत होने वाले प्री-लिटिगेशन मामलों को आपसी समझौते की प्रक्रिया हेतु रखा जाना हैं।

 

Advertisements
Advertisements

One thought on “जिला सड़क सुरक्षा समिति की त्रैमासिक बैठक कल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *