जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा विद्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण

बांधवभूमि, उमरिया
जिला शिक्षा अधिकारी उमेश धुर्वे ने विकासखंड मानपुर एवं पाली विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान एमएस उजान, कछरा टोला हाई स्कूल रायपुर, बस्कुटा, सेहरा टोला, सीएम राइज स्कूल बन्नौदा एवं मॉडल स्कूल बिरसिंहपुर पाली का निरीक्षण किया। माध्यमिक शाला कछरा टोला, हाई स्कूल रायपुर एवं बन्नौदा मे आयुष्मान कार्ड बनना पाया गया। विकास खंड शिक्षा अधिकारी पाली कार्यालय मे समस्त जन शिक्षक बीआरसी एवं संकुल प्रचार्य एवं संकुल प्राचार्यों के साथ समीक्षा बैठक कर आयुष्मान कार्ड निर्माण मे आने वाली समस्या का समाधान करते हुए शत प्रतिशत पात्र बच्चों का आयुष्मान कार्ड बनाना सुनिश्चित करने का निर्देश दिये गये।

माल गाड़ी के डिब्बों मे लगी आग
बांधवभूमि, उमरिया
जिले के लोढ़ा रेलवे स्टेशन मे बीती रात एक मालगाड़ी के डिब्बों मे आग लगने का मामला प्रकाश मे आया है। जानकारी के मुताबिक उक्त गाड़ी मे कोयला लोड था। जिसे कुछ एन बॉक्स मे आग सुलगती हुई दिखाई दी। जिसकी जानकारी स्टेशन मास्टर द्वारा तत्काल उच्च अधिकारियों को दी गई। इसी बीच अग्निशामक ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पा लिया। घटना के कारणो की जांच की जा रही है।

लापरवाह पटवारी हुआ निलंबित
बांधवभूमि, तपस गुप्ता
बिरसिंहपुर पाली। अनुविभागीय अधिकारी पाली ने हल्का पटवारी सुंदरदादर ज्योति संत को सीएम हेल्पलाईन की शिकायतों, सीएम भू आवासीय योजना के प्रकरणों, नक्सा तरमीम, पीएम किसान, ईकेवायसी अंतर्गत पेडिंग प्रकरणों का निराकरण न करनें, जाति प्रमाण पत्र हेतु प्राप्त आवेदनों का जांच एवं न्यायालय मे प्रचलित राजस्व प्रकरणों के प्रतिवेदन समय पर प्रस्तुत नही करनें, मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान अंतर्गत फॉलोअप शिविर मे रूचि नही लेने तथा बिना अवकाश के मुख्यालय से अनुपस्थित रहनें पर निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि मे उनका मुख्यालय कार्यालय तहसीलदार पाली नियत किया गया है। इस दौरान उन्हे नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *