जिला लोक अभियोजन कार्यालय भवन हेतु भूमि आवंटित

जिला लोक अभियोजन कार्यालय भवन हेतु भूमि आवंटित
उमरिया। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने जिला न्यायालय परिसर के समीप पूर्व से निर्मित ज्यूडीशियल लाकअप न्यूज की भूमि तथा पूर्व से निर्मित जिला लोक अभियोजन कार्यालय भवन हेतु आवंटन चाहे जाने पर दावा आपत्ति का प्रकाशन कर एवं अन्य सक्षम अनापत्ति प्राप्त होने के पश्चात नजूल नगर उमरिया द्वारा ग्राम छटन कैंप पटवारी हल्का उमरिया खास राजस्व निरीक्षक मण्डल उमरिया तहसील बांधवगढ मे आराजी नंबर 1459/1 रकबा 2.845 हे. मे से 1600 वर्ग मीटर पूर्व आवंटन को निरस्त करते हुए आराजी नंबर 1595 रकबा 0.049 हे. के अंश भाग 378 वर्ग मीटर भूमि लोक अभियोजन कार्यालय भवन हेतु आवंटित की है। यह भूमि गृह पुलिस विभाग मध्यप्रदेश शासन के पक्ष मे हस्तांरित की गई है।

विश्व विकलांग दिवस पर प्रतियोगिताएं आयोजित करने कलेक्टर ने दिए निर्देश
उमरिया। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने विश्व विकलांग दिवस 1 दिसंबर 2020 को विभिन्न शालाओ ं मे निशक्त विद्यार्थियों के शाला स्तरीय एवं विकासखण्ड स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा सामथ्र्य प्रदर्शन के तहत ड्राइंग पेटिंग्स, मेंहदी,रंगोली आदि की प्रतियोगिताएं कोविड-19 की गाईड लाईन का पालन करते हुए आयोजित करने के निर्देश दिए है। जनपद शिक्ष केंद्र पाली द्वारा जनपद के समस्त प्रधानाध्यापकों को 1 दिसंबर को निशक्त बालक, बालिकाओं की 500 मीटर दौड, 100 मीटर दौड, कुर्सी दौड, रंगोली प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करनें के निर्देश दिए है। जनपद स्तरीय कार्यक्रम 1 दिसंबर 2020 को प्रात: 11 बजे से शासकीय रामबाई कन्या माध्यमिक शाला पाली मे आयोजित किया जाएगा जिसमें विद्यालय के शिक्षको ंको चयनित प्रतिभागी के साथ उपस्थित रहने हेतु कहा गया है। जिला स्तरीय कार्यक्रम 3 दिसंबर 2020 को आयोजित किया जाएगा।

प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम की क्रियान्वयन समिति की बैठक 1 दिसंबर को
उमरिया। प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम की मानीटरिंग एवं क्रियान्वयन समिति की बैठक 1 दिसंबर को अपरान्ह 4 बजे से कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव की अध्यक्षता मे कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई है। महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र विजय कुमार शुक्ला ने समिति के सदस्यों मौजीलाल चौधरी, कलाबाई, अमरू कोल से बैठक मे उपस्थित होने हेतु आग्रह किया है। इसी तरह संबंधित अधिकारियों से भी जानकारी के साथ बैठक मे उपस्थित होने हेतु कहा गया है।

 

Advertisements
Advertisements

One thought on “जिला लोक अभियोजन कार्यालय भवन हेतु भूमि आवंटित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *