बांधवभूमि, उमरिया
प्रदेश के राज्यमंत्री आयुष, स्वतंत्र प्रभार, जल संसाधन विभाग एवं जिला प्रभारी मंत्री राम किशोर कांवरे एक दिवसीय भ्रमण पर आज 16 फरवरी को उमरिया आयेगे। श्री कांवरे प्रात: 8 बजे बालाघाट से प्रस्थान करेंगे। दोपहर 12 बजे से विधानसभा 89 बांधवगढ अंतर्गत ग्राम मगरधरा ग्राम पंचायत मजमानीखुर्द में आयोजित विकास यात्रा कार्यक्रम मे सम्मिलित होगे। दोपहर 1 बजे विकासखण्ड पाली के लिए प्रस्थान करेगें। दोपहर 3 बजे पाली से मानपुर के लिए प्रस्थान करेगेे जहां सायं 4 बजे से विधानसभा 90 मानपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत भवन रथेली, ग्राम पंचायत भवन सेहराटोला मे विकास यात्रा कार्यक्रम में सम्मिलित होगे। सायं 5 बजे जिला अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार मे विकास यात्रा की समीक्षा करेंगे एवं रात्रि विश्राम उमरिया मे करेंगे। श्री कांवरे 17 फरवरी को प्रात: 8 बजे उमरिया से पन्ना के लिए प्रस्थान करेगे।
जिला प्रभारी मंत्री का भ्रमण कार्यक्रम
Advertisements
Advertisements