जिला पंचायत मे आज कलेक्टर लेंगे बैठक

उमरिया। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव की अध्यक्षता मे निर्माण कार्यो के प्रगति की समीक्षा आज14 मार्च को दोपहर 2 बजे से जिला पंचायत सभाकक्ष मे आयोजित की गई है। बैठक मे सर्व संबंधितो को उपस्थित रहने हेतु कहा गया है। बैठक मे मनरेगा योजना, पुष्कर धरोहर योजना, स्वच्छ भारत मिशन, प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण योजना की समीक्षा की जाएगी।

आवास, मनरेगा निर्माण एवं आयुष्मान कार्ड की समीक्षा
उमरिया। राज्य सरकार के निर्देशानुसार प्रत्येक मंगलवार को आयोजित की जाने वाली जनसुनवाई कार्यक्रम के तहत कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव मानपुर तहसील कार्यालय मे जनसुनवाई करेंगे। साथ ही जनपद मानपुर मे भी आवास मनरेगा निर्माण आयुष्मान कार्ड की समीक्षा भी करेंगे।

राजस्व अधिकारियों की वीडियो कान्फ्रेसिंग आज
उमरिया। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि प्रत्येक दिवस ली जाने होने वाली प्रात: 9.20 बजे की वीडियो कान्फ्रेसिंग 14 मार्च 2022 को केवल राजस्व अधिकारियों की होगी अन्य विभागों की समीक्षा टीएल बैठक मे की जावेगी।

शांति समिति की बैठक 15 मार्च को
उमरिया। जिले मे होली का पर्व शांतिपूर्ण तरीके से मनाने के संबंध मे जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक 15 मार्च को अपरान्ह 3 बजे से कलेक्ट्रेट सभागार मे आयोजित की गई है। बैठक मे समिति के सदस्यों से नियत तिथि एंव समय पर उपस्थित होने की अपील की गई है।

जोनल मास्टर प्लान बनाने संबंधी बैठक 16 मार्च को
उमरिया। उप संचालक बाध्ंवगढ़ टाईगर रिजर्व ने बताया कि बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान एवं पनपथा वन्य जीव अभ्यारण के जोनल मास्टर प्लान बनाने संबंधी बैठक 16 मार्च को दोपहर 12.30 बजे से ईको सेंटर ताला मे आयोजित की गई है। बैठक मे सर्व संबंधितो से उपस्थिति की अपेक्षा की गई है।

 

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *