जिला पंचायत के परिणामो की घोषणा 15 को

जिला पंचायत के परिणामो की घोषणा 15 को
पंच, सरपंच, जनपद सदस्य पदों के मतों के सारणीकरण की तैयारियां मे जुटा प्रशासन
बांधवभूमि, उमरिया
जिले मे गत दिवस संपन्न हुए पंचायत निर्वाचन के तहत विभिन्न पदों का सारणीकरण आगामी 14 एवं 15 जुलाई को किया जायेगा। इस प्रक्रिया को व्यवस्थित तरीके से संपन्न कराने शुक्रवार को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव श्रीवास्तव की अध्यक्षता मे महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार मे किया गया। बैठक मे अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी अशोक ओहरी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत इला तिवारी, रिटर्निग आफीसर पाली नेहा सोनी, रिटर्निग आफीसर मानपुर सिद्धार्थ पटेल सहित संबंधित जनपद पंचायतों के सहायक रिटर्निग आफीसर उपस्थित रहे।
कहां किस जनपद का सारणीकरण
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि करकेली जनपद पंचायत मे पंच, सरपंच, जनपद पंचायत सदस्य पद की मतगणना का सारणीकरण तथा निर्वाचन परिणाम की घोषणा 14 जुलाई को शासकीय उमावि कालरी उमरिया मे प्रात: 10.30 बजे से, पाली जनपद पंचायत मे शासकीय महाविद्यालय पाली मे प्रात: 10.30 बजे से तथा मानपुर जनपद पंचायत मे औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान आईटीआई मानपुर मे प्रात: 10.30 बजे से की जाएगी। सारणीकरण के बाद इन्ही स्थानो पर परिणाम घोषित किये जायेंगे।
मुख्यालय पर घोषित होंगे जिला पंचायत सदस्यों के नतीजे
इसी तरह जिला पंचायत सदस्य पद के लिए मतो का विकासखण्ड स्तरीय सारणीकरण भी 14 जुलाई को ही किया जाएगा। जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि इसी दिन करकेली जनपद के जिला पंचायत सदस्यों का ब्लाक स्तरीय सारणीकरण शासकीय उमावि कालरी उमरिया, पाली जनपद पंचायत का शासकीय महाविद्यालय पाली तथा मानपुर जनपद पंचायत के जिला सदस्यों के मतों का सारणीकरण औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान आईटीआई मानपुर मे प्रात: 10.30 बजे से किया जायेगा। ब्लाक स्तरीय सारणीकरण के आंकड़ों के आधार पर 15 जुलाई को तीनो जनपदों के जिला पंचायत सदस्यों को प्राप्त मतों का अंतिम सारणीकरण जिला मुख्यालय पर करने के उपरांत निर्वाचन परिणाम के घोषणा की कार्यवाही की जायेगी।
दी गई प्रक्रिया की जानकारी
बैठक मे मास्टर ट्रेनर सुशील मिश्रा द्वारा निर्विरोध निर्वाचन, सामान्य प्रक्रिया, सारणीकरण स्थल की व्यवस्थाएं, सारणीकरण के लिए उपयोग मे आने वाली लेखन सामग्री, कक्षों टेबलों एवं गणना, पर्यवेक्षकों एवं सहायकों की संख्या, पंच पद हेतु सारणीकरण की एसओपी, सरपंच एवं जनपद पंचायत सदस्य पद हेतु सारणीकरण की एसओपी, जनपद सदस्य एवं जिला पंचायत सदस्य की सारणीकरण के आईईएमएस की व्यवस्था, जिला पंचायत सदस्य पद हेतु खण्ड स्तरीय के लिए सारणीकरण की एसओपी, समस्त स्तर के एआरओ के दायित्व, आरओ स्तर, जिला स्तरीय आरओ के दायित्व, सारणीकरण पंच पद की बैठक व्यवस्था, सरपंच, जनपद पद की बैठक व्यवस्था, खण्ड मुख्यायल पर सारणीकरण जिला पंचायत सदस्य, जिला मुख्यालय पर सारणीकरण जिला पंचायत सदस्य, सारणीकरण पंच, सरपंच, जनपद सदस्य, जिला पंचायत सदस्य, निर्वाचन परिणामों को अधिसूचित करना, निर्वाचन परिणामों को अधिसूचित करना आदि के संबंध मे जानकारी दी गई।

 

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *