जिला जेल मे मना विश्व तंबाकू दिवस
बांधवभूमि, उमरिया
विश्व तम्बाकू दिवस पर तग दिवस जिला जेल मे विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसका शुभारंभ सरस्वती पूजन एवं गान के साथ किया गया। इस अवसर पर जेल अधीक्षक डीके सारस, जिला समन्वयक जन अभियान परिषद, शिवशंकर शर्मा, गायत्री परिवार संतोष सोनी, भगवती मानव कल्याण संगठन से कमल सिंह,उप संचालक सामाजिक न्याय राजीव गुप्ता, डीईआरसी से नागले, पटले एवं सामाजिक न्याय से दीपक, सोहन चौधरी,डॉ. एसके जैन, मेडिकल आफिसर, जेएन विश्वकर्मा आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम मे नशामुक्ति संबंधित गीत के उपरांत व्यसन त्यागने की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर जेल बंदियों ने संगीतमय प्रस्तुत दी। अपने उद्बोधन मे वक्ताओं द्वारा विश्व तंबाकू दिवस का उद्देश्य, तंबाकू सेवन के नकारात्मक स्वास्थ्य प्रभावों पर चर्चा कर इससे दूर रहने की अपील की गई।
मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के द्वितीय चरण मे 35992 आवेदनों का निराकरण
बांधवभूमि, उमरिया
जिले मे गत 10 मई से प्रारंभ मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान का द्वितीय चरण जिले मे 689 शिविरों के माध्यम से आयोजित किया जा रहा है। शिविरों मे लोगों से आवेदन प्राप्त कर उनका दैनिक रूप से निराकरण किया जा रहा है। अभियान के तहत 30 मई तक 36300 आवेदन प्राप्त हुए। जिनमे कानूनी बाध्यता के कारण स्थानीय निवासी प्रमाण पत्र के 2928 आवेदन, आय प्रमाण पत्र के 2897 आवेदन, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जन जाति प्रमाण पत्र प्रदाय संबंधी 2990 आवेदन तथा अन्य पिछडा वर्ग के 1503 आवेदन शामिल थे। कुल 36300 आवेदनों मे से 35992 आवेदनों का निराकरण किया गया है। शेष का निराकरण प्राथमिकता से किया जा रहा है। सीएम हेल्पलाईन मे अभियान के प्रारंभ मे 3284 शिकायतें लंबित स्थिति मे थी, जो अब घटकर 1972 हो गई है। इनमे अधिकतम शिकायतें उर्जा विभाग की 490, राजस्व विभाग की 421, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय विभाग की 346, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की 421, खाद्य आपूर्ति विभाग की 149 तथा नगरीय प्रशासन विभाग की 106 शिकायतें दर्ज की गई हैं।