जिला जेल के बंदियों को दी स्वरोजगार की जानकारी
बांधवभूमि न्यूज
मध्यप्रदेश, उमरिया
स्थानीय जिला जेल मे गत दिवस बंदियों को स्वरोजगार की जानकारी प्रदान करने एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक दिनेश कुमार मर्सकोले, सहायक प्रबंधक दीपक गुप्ता एवं सहायक संचालक मतस्य विभाग आशीष कुमार नायक द्वारा उपस्थितजनो को व्यापार व रोजगार के संबंध मे अवगत कराया गया। सहायक प्रबंधक दीपक गुप्ता ने बताया कि प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम एवं राज्य सरकार की मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के तहत आवेदक को 50 हजार से 20 लाख तक व्यापार एवं सेवा तथा 50 हजार से 50 लाख तक उद्योग श्रेणी मे लोन की सुविधा है। सहायक संचालक मतस्योद्योग आशीष कुमार नायक ने स्वयं की भूमि मे तालाब निर्माण, इनपुट्स, मोटर साईकिल विथ आईस बाक्स, मछुआ क्रेडिट कार्ड, बायोफ्लाक तथा मुख्यमंत्री मछुआ समृद्धि आदि योजना के बारे मे बताया। कार्यक्रम मे अधिकारियों ने बंदियों को जेल से रिहा होने के उपरांत शासन की योजनाओ का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया गया। इस मौके पर जेल अधीक्षक डीके सारस ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुये जेल मे स्वरोजगार प्रशिक्षण देने का प्रस्ताव रखा जिसे अधिकारियों ने स्वीकार कर लिया। कार्यक्रम मे जेल उप अधीक्षक माखन सिंह मार्को सहित मुख्य प्रहरी, अधिकारी तथा कर्मचारी उपस्थित थे।