स्वीकृत कार्यो की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने दिये संबंधित निर्माण एजेंसियों को निर्देशित
उमरिया। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने जिला खनिज मद से स्वीकृत कार्यो की समीक्षा करते हुए संबंधित निर्माण एजेंसियों को निर्देशित किया है कि जो कार्य तीन वर्षो मे शुरू नही किए गए है उन कार्यो को निरस्त करने संबंधी प्रस्ताव प्रेषित करें। इसी तरह जिन निर्माण कार्यो मे तीन वर्ष से कोई कार्य नही हुआ है उन कार्यो को निरस्त किया जाएगा। उन्होने कहा कि वर्तमान मे जो कार्य संचालित है उन कार्यो को गुणवत्ता के साथ शीघ्र पूरा किया जाए तथा आवश्यकतानुसार राशि की मांग कर ली जाए। कार्यो के उपयोगिता एवं पूर्णता प्रमाण पत्र फोटो के साथ शीघ्र प्रेषित किए जाए। बैठक मे मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अंशुल गुप्ता, लेखा अधिकारी अखिलेश पाण्डेय, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग पीआईयू, आरईएस, जल संसाधन तथा वन एवं दुग्ध संघ जबलपुर के अधिकारी उपस्थित रहे।
जिला खनिज मद से स्वीकृत कार्य शीघ्र करें पूरा
Advertisements
Advertisements