जिला क्रिकेट संघ की सीनियर टीम का चयन
बांधवभूमि, उमरिया
जिला क्रिकेट संघ द्वारा सीनियर क्रिकेट टीम का चयन गत दिवस स्थानीय अमर शहीद स्टेडियम मे किया गया। टीम मे 14 सदस्यों को शामिल किया गया है। चयन प्रक्रिया खिलाडिय़ों के कला कौशल और तकनीकी के आधार पर हुआ। जिला क्रिकेट संघ उमरिया की यह टीम मल्टी डेज प्रतियोगिता के लिए शहडोल रवाना होगी। जहां उसका पहला मैच शहडोल और दूसरा मैच अनूपपुर के सांथ होना है। इस अवसर पर जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष राकेश शर्मा, सह सचिव नृपेंद्र सिंह तथा संघ के सदस्य दीपक सिंह संदीप सतनामी विशेष रूप से उपस्थित थे। टीम मे चयनित सभी खिलाडिय़ों को जिला क्रिकेट संघ के पदाधिकारियों ने बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।