बांधवभूमि, उमरिया
जिला क्रिकेट संघ की अण्डर 18 टीम का चयन आगामी 16 दिसंबर 2022 को पूर्वान्ह 11 बजे स्थानीय अमर शहीद भगत सिंह स्टेडियम मे किया जायेगा। उक्त आशय की जानकारी देते हुए जिला क्रिकेट संघ के सचिव नीरज चंदानी ने बताया कि इस प्रक्रिया मे 01/09/2004 या उसके बाद और 31/08/2007 से पूर्व के प्रतिभागी हिस्सा ले सकते हैं। खिलाडिय़ों को अपने सांथ आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, तीन वर्ष की अंकसूची के अलावा क्रिकेट किट एवं पीने का पानी लाना अनिवार्य है। चयन प्रक्रिया के दौरान जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष राकेश शर्मा, उपाध्यक्ष शंभू दयाल शर्मा, मान सिंह, कोषाध्यक्ष देवानंद स्वामी एवं वरिष्ठ खिलाड़ी दीपक सिंह विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।
जिला क्रिकेट संघ अंडर-18 टीम का चयन 16 को
Advertisements
Advertisements