जिला कांग्रेस कमेटी की आवश्यक बैठक 7 को
उमािरया। जिला कांग्रेस कमेटी की आवश्यक बैठक 7 जनवरी 2021 को आयोजित की जायेगी। पार्टी के प्रवक्ता अशोक गौंटिया ने बताया कि बैठक मे संगठात्मक विषयों के अलावा, पूरे देश मे चल रहे किसान आंदोलन तथा नागरिकों की विभिन्न समस्याओं के संबंध मे व्यापक विचार विमर्श कर आगामी रणनीति तैयार की जायेगी। इस अवसर पर मप्र कांग्रेस कमेटी के महासचिव, पूर्व विधायक अजय सिंह विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेश शर्मा ने समस्त ब्लाक, मण्डलम, सेक्टर, मोर्चा-प्रकोष्ठों के अध्यक्षों, पार्टी पक्ष के जनप्रतिनिधियों, वरिष्ठ पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं से बैठक मे अनिवार्य रूप से उपस्थित होने की अपील की है। बैठक 7 जनवरी को पूर्वान्ह 12 बजे खलेसर नाका स्थित जिलाध्यक्ष कार्यालय मे आयोजित होगी।