बांधवभूमि, सोनू खान
शहडोल। जिला अस्पताल में ब्लड बैंक यूनिट द्वारा जो उत्कृष्ट कार्य किया गया जिसके फल स्वरुप 14 जून विश्व रक्तदान दिवस के उपलक्ष में भोपाल में आयोजित समारोह में जिला अस्पताल शहडोल के ब्लड बैंक को उत्कृष्ट कार्य करने सम्मानित किया गया।
ब्लड बैंक प्रभारी डाॅ सुधा नामदेव नें भोपाल में उक्त पुरस्कार ग्रहण किया।तथा भोपाल से प्राप्त पुरस्कार को सिविल सर्जन डॉ जी एस परिहार को सौंपा।ज्ञात हो की शहडोल जिला अस्पताल का ब्लड बैंक पूरे संभाग के मरीजों को ,मेडिकल कालेज शहडोल में तथा जिले के समस्त प्रायवेट अस्पताल के मरीजों को भी ब्लड देता है।जिला अस्पताल शहडोल के ब्लड बैंक में ब्लड कंम्पोनेंट सेपरेशन युनिट के माध्यम से एक ब्लड से 3 मरीजो के लिए प्लाजमा, प्लेटलेट तथा पैक्ड सैल अलग अलग कर के दिया जाता है।तथा गर्भवती महिलाओ को इमर्जेंसी में तथा सिकल सेल तथा थैलेसिमिया से पीड़ित बच्चो को बिना एक्सचेंज के ब्लड दिया जाता है।
Advertisements
Advertisements