जिला अस्पताल के एसएनसीयू वार्ड में शार्ट सर्किट से मची अफरा तफरी

बच्चों को आनन-फानन में मेडिकल कॉलेज किया गया रेफर, अस्पताल प्रबंधन घटना पर डाल  रहा पर्दा 
बांधवभूमि, सोनू खान
शहडोल। स्व कुशाभाऊ ठाकरे शासकीय जिला चिकित्सालय के अतिसंवेदनशील माने जाने वाले गहन शिशु चिकित्सा इकाई (एसएनसीयू ) में बीती  रात शार्ट सर्किट होने से अफरा तफरी मच गयी। किसी बड़ी अनहोनी से पहले वहाँ भर्ती दर्जन भर बच्चों को आनन  फ़ानन मे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। जहाँ सभी बच्चों का इलाज मेडिकल कॉलेज मे चल रहा है।पता चला है कि बीती रात्रि अचानक वहाँ शार्ट सर्किट होने से चिंगारिया निकालना शुरू हो गयी। जिसके बाद अस्पताल प्रबंधन के हाथ पांव फूल गए। किसी तरह मेडिकल कॉलेज से संपर्क कर बच्चों को वहाँ रेफर किया गया। अगर मेडिकल कॉलेज न होता तो ऐसी स्थिति मे इन बच्चों की जान पर बन आती। लेकिन ऐसी घटनाओ के पीछे अस्पताल प्रबंधन का कुप्रबंधन नजर आ रहा है क्योकि पूर्व भी शॉर्ट सर्किट की कई घटनाएं जिला अस्पताल में हो चुकी है। पुरानी वायरिंग और बिजली फिटिंग की मरम्मत के नाम पर तो लाखों रुपए खर्च कर दिए गए लेकिन ऐसी घटनाओ पर विराम नहीं लग सका। अस्पताल प्रबंधन ऐसे संवेदनशील चीजों मे सुधार करने को भूलकर बाहरी रंग रोगन कर अपनी पीठ थपाता रहता है। जबकि बाहरी रंग रोगन व टाइल्स की चमक से पहले अस्पताल के भीतर की व्यवस्था को सुधारना आवश्यक है। वही दूसरी ओर  दूर दराज से अस्पताल मे आने वाले मरीजों को घंटो ओपीडी मे बैठकर चिकित्सकों का इन्तजार करना अब आम बात हो चुकी है। वहीं  जिला चिकित्सालय के ऑपरेशन थिएटर से कुछ कीमती मशीन चोरी होने का मामला सामने आया है। जिसकी शिकायत कोतवाली मे दी गयी है।जानकारी के अनुसार मेडिकल कॉलेज के एसएनसीयू मे 20 बेड व पीआईसीयू मे 10 बेड की क्षमता है। इसी के अनुसार वहाँ स्टाफ की तैनाती प्रबंधन द्वारा की गयी है लेकिन बीते रात्रि जिला चिकित्सालय के एसएनसीयू  वार्ड मे शार्ट सर्किट के बाद जिला अस्पताल से 12 बच्चों को आनन  फ़ानन मे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। जिसके बाद मेडिकल कॉलेज के एसएनसीयू वार्ड मे कुल क्षमता 20 बेड से अधिक 41 तथा पीआईसीयू मे 10 की जगह 12 बच्चों को भर्ती करना पड़ा। जिससे एकाएक दर्जन भर बच्चों के जिला चिकित्सालय से रेफर करने मे मेडिकल कॉलेज के उक्त दोनों वार्ड मे स्टाफ की कमी महसूस होने लगी।
Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *