जान की बाजी लगाकर जाबांज पुलिस ने 31 मवेशियों की बचाई जान, दो पुलिसकर्मी हुए घायल

बांधवभूमि,  शहडोल। पुलिस को कभी-कभी अपने कर्तव्यों का पालन करने के लिए जान से भी खेलना पड़ता है, और वो इससे पीछे नहीं हटते हैं, एक ऐसा ही मामला सामने आया है जब 31 बेजुबानो की जान बचाने के लिए शहडोल पुलिस ने अपनी जान दांव पर लगा दी इस दौरान 2 पुलिसकर्मी घायल भी हो गए हैं, हालांकि 31 बेजुबान को बचा लिया गया है।
दरअसल शहडोल जिले के जयसिंह नगर थाने की पुलिस को पता लगता है कि एक ट्रक जिसका नंबर एमपी 19 एच ए 1462 है जिसमें मवेशी लोड हैं, और रीवा की ओर से जयसिंह नगर की ओर लाए जा रहे हैं जयसिंह नगर पुलिस ने तुरंत बैरिकेड लगाकर थाने में वाहन को रोकने के लिए तैयारी कर ली, लेकिन वाहन में सवार तस्करों के तंत्र इतने मजबूत है कि इसकी खबर उन्हें लग गई और पुलिस को गुमराह करने के लिए मानपुर की ओर चल पड़े, पुलिस को जब पता लगा कि तस्कर अब मानपुर की ओर से जा रहे हैं पुलिस ने मानपुर थाने में संपर्क किया और पुलिस को सूचना दी जिसके बाद मानपुर पुलिस भी अलर्ट हो गई और वहां बैरिकेड लगाकर तैनात हो गई इसकी सूचना भी मवेशी तस्करों को लग गई और तस्कर वापस मशीरा की ओर से आने लगे पुलिस पहुंचकर बैरिकेड लगाकर वाहन को रोकने का प्रयास किया जिसमें कई पुलिसकर्मी बाहर खड़े हुए थे जिसमें प्रधान आरक्षक वीरेंद्र तिवारी आरक्षक नीरज शुक्ला तैनात थे तस्कर बैरिकेड तोड़कर पुलिस को जान से मारने का प्रयास किया लेकिन गनीमत रही कि पुलिसकर्मी किसी तरीके से वहां से दूर हो गए हालांकि दो पुलिसकर्मियों को मामूली चोटें आई हैं बैरिकेड तोड़ वाहन चोर आरोपी फरार हो गए हैं पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम शासकीय कार्य में बाधा व 307 जैसे मामले दर्ज कर लिए हैं।जयसिंह नगर थाना प्रभारी विनय सिंह गहरवार का कहना है कि मामले पर अपराध दर्ज किया है वाहन जप्त किया है आरोपियों की तलाश जारी है जल्द से जल्द आरोपी पकड़े जाएंगे।
अज्ञात वाहन ने बाइक को मारी टक्कर, जीजा-साले की मौत, एक घायल
 शहडोल। अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे जीजा-साले की मौत हो गई। वहीं एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। बुढ़ार पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। हादसा बुढ़ार थाना क्षेत्र के केशवाही चौकी अन्तर्गत बलबहरा तिराहे के समीप हुआ। यहां विपरीत दिशा से आ रहे अज्ञात वाहन ने बाइक सवारों को ठोकर मार दी। इस हादसे में जीजा राजपाल पाव और साला एमन पाव की मौके पर मौत हो गई। वहीं पड़ोसी युवक मुकुटधारी पाव को गंभीर चोट आई है, उसे स्थानीय लोगों की मदद से उपचार के लिए शहडोल मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। जहां वह जिंदगी और मौत से जंग लड़ रहा है।पुलिस ने बताया कि हाथीबारी सेमहरिया के रहने वाले राजपाल पाव अपने ससुराल बटुरा आया था, जहां उसने अपने साले और पड़ोस में रहने वाले युवक के साथ खूब शराब पी। नशे में धुत होने के बाद बकरा खरीदने के लिए जैतपुर होते हुए सेमहरिया जा रहे थे, जैसे ही बलबहरा तिराहे के पास पहुंचे, तभी विपरीत दिशा से आ रहे तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को ठोकर मार दी। जिससे तीनों जमीन पर गिर गए। हादसे में राजपाल पाव और उसके साले एमन पाव की मौके पर ही मौत हो गई। पड़ोसी युवक मुकुटधारी पाव को मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *