मानपुर क्षेत्र के ग्रामीणो ने दी चेतावनी
मानपुर/रामाभिलाष त्रिपाठी। बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान से सटे दर्जनो गांवों मे वन्य जीवोंं का उत्पात बढ़ता ही जा रहा है। बीती रात बड़ी संख्या मे जंगली हाथियों और नील गाय ने उरदना, लखनौटी आदि गांवों मे घुस कर किसानो की खड़ी फसलें तबाह कर दी हैं। स्थानीय लोगों ने बताया है कि सुबह जब वे अपने खेतों मे पहुंचे तो देखा कि पूरी फसल जमीदोंज हो गई है और खेतों मे बड़े-बड़े गड्ढे बन गये हैं। जनपद पंचायत मानपुर के अध्यक्ष पं. रामकिशोर चतुर्वेदी ने बताया कि वन्य जीव आये दिन क्षेत्र मे जानमाल का नुकसान कर रहे हैं, जिससे लोगों मे भारी निराशा है। इस संबंध मे वन विभाग और नेशनल पार्क कोई कार्यवाही नहीं कर रहा है। उन्होने कहा कि पार्क प्रबंधन तथा वन अमला जंगली जानवरों को काबू करने मे पूरी तरह विफल रहा है। यदि यही हाल रहा तो क्षेत्र के किसान तबाह हो जायेंगे। श्री चतुर्वेदी ने संबंधित विभाग को चेतावनी दी है कि यदि स्थिति को नियंत्रित नहीं किया गया तो वे इसे लेकर ग्रामीणो के सांथ ताला गेट पर धरना-प्रदर्शन और आंदोलन करने पर बाध्य होंगे। जिसकी समूची जिम्मेदारी प्रशासन व पार्क प्रबंधन की होगी।