अहमदाबाद: पतंग लूट रहा बच्चा कार से टकराया
गुजरात के अहमदाबाद में चांदखेड़ा इलाके में एक 8 साल का बच्चा पतंग लूटने के चक्कर में एक कार से टकरा गया। उसकी हालत में अब सुधार है। इसके अलावा वस्त्राल में बाइक से गुजर रहे 55 वर्षीय कन्हैयालाल पटेल का गला मांझे से गला कट गया। उनका इलाज चल रहा है। उधर, जुहापुरा इलाके में बाइक से जा रहे 26 वर्षीय विशाल गोसाईं मांझा लगने से बाइक से गिर गए। उनके सिर में कई चोटें आई हैं।
सूरत: पतंग लूटने के दौरान छत से गिरा बच्चा
गुजरात के सूरत शहर के संग्रामपुरा में एक इमारत की छत पर 10 साल का अक्षय राजूभाई पतंग उड़ा रहा था। इस दौरान वह एक पतंग लूटने के चक्कर में छत से गिर गया। उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उसकी मौत हो गई।
भरूच: युवक का गला मांझे से कटा
गुजरात के ही भरूच में पीपलिया गांव में रहने वाले महेंद्र परमार (26) बाइक से भरूच आ रहे थे। रहाडपोर गांव के पास अचानक एक पतंग के मांझे से उनका गला कट गया। गांव वालों ने 108 एंबुलेंस से महेंद्र को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।
कोटा: पतंग लूटते वक्त ट्रेन से टकराया बच्चा
राजस्थान के कोटा में करम बैरवा (14) रेल की पटरी पर पतंग लूटने के लिए दौड़ रहा था, तभी वह ट्रेन से टकरा गया। ज्यादा खून बह जाने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
उदयपुर: मांझे से कट गई युवक की गर्दन
राजस्थान के उदयपुर में खेरवाड़ा में चाइनीज मांझे से कटकर युवक की मौत हो गई। लक्ष्य नाम का एक युवक बाइक से जा रहा था, तभी उसके गले में मांझा फंस गया। उसकी गर्दन बुरी तरह कट गई। ज्यादा खून बह जाने से लक्ष्य की मौके पर ही मौत हो गई। राज्य के कई शहरों में मांझे से करीब 20 लोग घायल हो गए हैं। कई जगहों पर पक्षियों के भी शव मिले हैं।