बांधवभूमि, सोनू खान
शहडोल। सड़कों पर सुरक्षा और जागरूकता के लिए सड़क सुरक्षा सप्ताह जिले में बुधवार से शुरू हो गया। कमिश्नर राजीव शर्मा, एडीजीपी दिनेश चंद्र सागर और पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक ने पुराना कंट्रोल रूम में जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। सड़क सुरक्षा सप्ताह जिले में 11 से 17 जनवरी मनाया जाएगा, जिसमें जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जागरूकता रथ शहर के विभिन्न चौराहों सहित जिले के अन्य क्षेत्रों में जाकर आग नागरिकों को यातायात के नियम पालन करने हेतु जानकारियां साझा करेगा। रथ में जागरूकता संदेश देते हुए फ्लैक्स के साथ-साथ एल.ई.डी. स्क्रीन भी लगाई गई है, जिसमें जिले के वरिष्ठ अधिकारी आम नागरिकों से सड़क एवं यातायात के नियमों का पालन करने की अपील करते हुए नजर आयेंगे साथ ही ट्राफिक जागरूकता संबंधी वीडियो क्लिप्स, फिल्म आदि भी प्रसारित की जावेंगी। सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान यातायात थाने द्वारा आम नागरिकों को जागरूक करने केउद्येश्य से यातायात नियमों का पालन करने के लिए विभिन्न गतिविधियां नुक्कड़ नाटक, निबंध, चित्रकलाआदि प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जायेंगी। जागरूकता अभियान के दौरान लोगों को हेलमेट का उपयोग करने, सीट बेल्ट का प्रयोग करने, शराब का सेवन कर वाहन न चलाने, सीमित गति में वाहन चलाने आदि यातायात नियमों का पालन करने की अपील की जावेगी। साथ ही इस दौरान पुलिस द्वारा चैकिंग लगाकर नियमों का पालन न करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही भी की जावेगी। सड़क सुरक्षा सप्ताह के शुभारंभ के अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुकेश वैश्य, सूबेदार प्रियंका शर्मा, सउनि हवलदार सिंह एवं यातायात थाने का स्टाफ उपस्थित रहा।
Advertisements
Advertisements