उमरिया। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि रबी विपणन वर्ष 2022-23 मे पंजीकृत किसानो से समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन का कार्य 4 अप्रैल से प्रारंभ हो गया है जो आगामी 16 मई तक किया जाएगा। ई उपार्जन परियोजना अंतर्गत अच्छी गुणवत्ता गेहूं का समर्थन मूल्य 2015 रूपये प्रति क्विटल की दर से किया जाएगा। जिसके लिए उमरिया जिले मे 34 गेहूं उपार्जन केंद्र सहकारी समितियो, एफपीओ, स्व सहायता समूहा द्वारा संचालित किए जा रहे है। उन्होंने बताया कि ई उपार्जन परियोजना अंतर्गत जिले मे पंजीकृत किसानों से समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी हेतु जिले की अनुभाग स्तर पर आकस्मिक जांच करने हेतु राजस्व, खाद्य, सहकारिता एवं अन्य विभाग के अधिकारियों का जांच दल गठित किया गया है। अनुविभाग स्तर पर गठित जांच दल शासन के नीति निर्देश का पालन सुनिश्चित करायेंगे। अनुंविभाग मे संचालित गेहूं उपार्जन केंद्रों का उपार्जन अवधि मे आकस्मिक निरीक्षण करेंगे तथा उपार्जित स्कंध धान की गुणवत्ता की निगरानी करेंगे साथ ही खरीदी केंन्द्रों पर विक्रय हेतु आ रहे निर्धारित स्पेसिफिकेशन अनुसार खरीदा जा रहा है अथवा नही इस संबंध मे निरीक्षण कर खरीदी संबंधी व्यवस्थाओं की समीक्षा करेंगे तथा खरीदी संबंधी क्रेता, विक्रेता के समस्त विवादों का निराकरण कर जांच रिपोर्ट कार्यालय मे प्रस्तुत करना सुनिश्चित करेंगे।
जांच दल करेंगे उपार्जन केंद्रों का निरीक्षण
Advertisements
Advertisements