जांच आने तक रहें क्वारंटाईन

जिले मे मिले 5 और कोरोना संक्रमित, इतने ही डिस्चार्ज हो कर घर रवाना हुए

कलेक्टर ने नागरिकों को किया आगाह, बढ़ती जा रही महामारी
उमरिया। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने नागरिकों को कोरोना से आगाह करते हुए सर्तकता के सभी उपाय अपनाने का आग्रह किया है। उन्होने बताया कि जिले मे संक्रमण के प्रकरण बढ़ते जा रहे हैं। हाल ही मे जितने भी मामले सामने आए हैं उनमें अधिकांश पूर्व से संक्रमितों के संपर्की हैं, अत: नागरिक इसे गंभीरता लें। कलेक्टर श्री श्रीवास्तव ने कहा कि कोविड-19 से प्रभावित व्यक्ति के चिन्हित हो जाने पर संपर्क मे आने वाले सभी व्यक्तियों का दायित्व है कि वे संक्रमण की जांच रिपोर्ट आने तक स्वयं एवं अपने परिवार जनों को घर मे ही क्वारंटाईन कर लें। इस दौरान वे किसी के संपर्क मे न आएं। ऐसा करके हम सब इस महामारी के प्रभाव को कम कर सकते है। उन्होने यह भी स्पष्ट किया कि कोरोना संक्रमण से प्रभावित व्यक्ति के संपर्क मे आये व्यक्ति द्वारा यदि नियमों का पालन नही किया तो उसके विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी।

सुनिश्चित करें नियमो का पालन
कलेक्टर ने जिले के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि जब भी भ्रमण पर जायें तो कंटेनमेंट क्षेत्र का भ्रमण करें तथा देखे कि कंटेनमेंट क्षेत्र के लोगों द्वारा नियमों का पालन किया जा रहा है अथवा नही। जिन लोगो द्वारा नियमों का पालन नही किया जा रहा है उनके विरूद्ध कार्यवाही हेतु नाम प्रस्तावित करें। सीईओ जिला पंचायत ने स्थानीय निकाय के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि कंटेनमेंट क्षेत्र में वे नियमों का पालन कराने हेतु अपने स्तर से अमले की ड्यूटी लगायें।
अब तक स्वस्थ्य हुए 58 मरीज
जिला मुख्यालय स्थित खलेसर के व्यापारी परिवार से कल दो और संक्रमित चिििन्हत किये गये। इसके अलावा दो लोग पाली तथा एक व्यक्ति नौरोजाबाद मे भी पॉजिटिव हुए है। इस तरह से जिले मे अब कोरोना मामलों की संख्या बढ़ कर 105 हो गई है। वहीं कल ही 5 मरीज डिस्चार्ज भी हुए हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश श्रीवास्तव ने बताया है कि इन्हे मिला कर 63 व्यक्ति स्वस्थ्य होकर अपने घरों को वापस जा चुके है। जबकि 40 व्यक्तियों को संस्थागत इलाज उपलब्ध कराया जा रहा है। महामारी से 2 व्यक्तियो की मौत हुई है। नोडल अधिकारी अनिल सिंह ने बताया कि शासन द्वारा होम क्वारंटाईन के नियमों की नई गाईड लाईन जारी की गई है। जिनके अनुसार संक्रमित व्यक्ति तथा चिकित्सक की सहमति से उसका घर पर ही उपचार हो सकेगा। इस दौरान प्रभावित व्यक्ति द्वारा हर चार घंटे में मोबाइल द्वारा अपने स्वास्थ्य की जानकारी चिकित्सक को दी जायेगी।


कंटेनमेंट क्षेत्र पहुंचे कलेक्टर
कलेक्टर एवं जिलादण्डाधिकारी संजीव श्रीवास्तव ने बीती रात अचानक कंटेनमेंट क्षेत्र का भ्रमण किया। उन्होने इलाके मे आवागमन प्रतिबंधित रखने, क्वारंटाईन किए गए व्यक्तियों को घर पर ही रहनें, सेंपल रिपोर्ट नही आने तक व्यवसाय या नौकरी पेशा लोगों को बाहर नही निकलने की समझाईश दी।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *