चंदिया नगर मे अधूरे पड़े निर्माण कार्य
चंदिया। चंदिया मे मिनी स्मार्ट सिटी का काम लोगों के लिए न सिर्फ मुसीबत का कारण बना हुआ है बल्कि अब यह काम ठेकेदार की मनमानी का काम भी हो गया है। जिस जगह से अतिक्रमण नहीं हटाया गया है वहां सड़क को कम चौड़ा बनाया जा रहा है। सड़क की चौड़ाई कई जगह पर 6 मीटर है तो कई जगह पर सड़क को सिर्फ 4 मीटर बनाया जा रहा है। इस बारे मे मिली जानकारी के मुताबिक चंदिया नगर मे गढ़ी के पास कई दुकानों का अतिक्रमण है जिसे हटाया नहीं गया और बिना अतिक्रमण हटाए सड़क का निर्माण कार्य किया जा रहा है। जिसके कारण सड़क की पूरी चौड़ाई नहीं आ रही है। इसका लाभ सीधे-सीधे ठेकेदार को होगा। इस लाभ के कारण ही ठेकेदार बिना अतिक्रमण हटवाए काम किए जा रहा है। एक तो काम बार-बार रोक दिया जाता है और जब शुरू किया जाता है तो इस तरह मनमानी पूर्ण कार्य किया जाता है। गढ़ी के पास संकरी सड़क नगर मे बनाई जा रही सड़क की चौड़ाई गढ़ी के पास बहुत कम है। इसकी वजह है दोनों तरफ बनी दुकानों के अतिक्रमण। स्थानीय लोगों ने मांग की है कि यहां सड़क का निर्माण अतिक्रमण हटाकर किया जाए। अतिक्रमण हटने के बाद अगर सड़क का निर्माण होगा तो सड़क सुंदर और पर्याप्त चौड़ाई मे बन पाएगी। लेकिन इस दिशा मे ध्यान नहीं दिया जा रहा है। मांग करने वालों मे वंशरुप शर्मा, सत्यदेव, झल्लू महाराज, नीलेश्वर राज द्विवेदी, सोनू नामदेव, अशोक मिश्रा, रोशन नामदेव के नाम शामिल हैं।
गुणवत्ता विहीन कार्य
उक्त लोगों ने आरोप लगाया है कि सड़क एक तो कम चौड़ी बनाई जा रही है उस पर उसमें घटिया सामग्री का उपयोग किया जा रहा है। बताया गया है कि सड़क के निर्माण मे रेत की जगह बजरी का उपयोग हो रहा है। निर्माण कार्य मे घटिया सामग्री का उपयोग होने से सड़क की लाइफ ज्यादा नहीं रहेगी और सड़क जल्दी क्षतिग्रस्त हो जाएगी। इसलिए मांग की गई है कि इस दिशा मे भी गंभीरता से ध्यान दिया जाए।
जहां से अतिक्रमण नहीं हटा वहां कम कर दी सड़क की चौड़ाई
Advertisements
Advertisements