जहां बजबजाती थी गंदगी, वह अब सेल्फी प्वाइन्ट

जहां बजबजाती थी गंदगी, वह अब सेल्फी प्वाइन्ट
शहर को सुंदर और कचरा मुक्त बनाने नगर पालिका कर रही अनोखे प्रयास
बांधवभूमि, उमरिया
नागरिकों मे स्वच्छता के प्रति संवेदनशीलता लाने तथा खुले मे कचरा डालने की आदत को बदलने के लिए नगर पालिका उमरिया द्वारा अभिनव प्रयास किये जा रहे हैं। इसके लिये वर्षो से कचरा केन्द्र बन चुके स्थानो को चयनित कर वहां सफाई के सांथ आकर्षक पेंटिंग और प्रकाश व्यवस्था कराई जा रही है। ऐसा ही एक स्थान पुराना पड़ाव तिराहा हैं, जहां इससे पहले तक गंदगी और आवारा जानवरों का जमघट लगा रहता था। इस जगह पर सफाई के उपरांत पेटिंग करा दी गई है, इस स्थान पर नकेवल अब लोग कुर्सियां लगा कर बैठ रहे हैं बल्कि साथियों के सांथ फोटो खींच कर सोशल मीडिया पर भी डाल रहे हैं। गत दिवस मुख्य नगर पालिका अधिकारी एसके गढ़पाले वहां पहुंचे और बैठ कर बच्चों संग फोटोग्राफी कराई। इस मौके पर उन्होने स्थानीय नागरिकों से स्वच्छ सर्वेक्षण-2022 के संबंध मे चर्चा की।
दीवार फिल्म से प्रेरित पेंटिंग
नपा द्वारा तिराहे पर कराई गई पेंटिग मे अभिनेता अमिताभ बच्चन पूछते है कि मेरे पास डब्बा, बोतल और भंगार है, तेरे पास क्या है। जिसके जवाब मे शशिकपूर कहते हैं कि मेरे पास डस्टबिन है। यह चित्र को प्रसिद्ध फिल्म दीवार से प्रेरित होकर बनाया गया है। इसका उद्देश्य लोगों को जागरूक करना है ताकि वे अपने घर और दुकानो से निकलने वाले कचरे को डस्टबिन मे रखें और कचरा गाडी मे ही डालें। सीएमओ श्री गढ़पाले ने नागरिकों से स्वच्छ सर्वेक्षण मे सहयोग की अपील की है।

 

Advertisements
Advertisements

4 thoughts on “जहां बजबजाती थी गंदगी, वह अब सेल्फी प्वाइन्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *