जहरीले पदार्थ के सेवन से युवती की मौत

पेड़ पर लटकता मिला युवक का शव
मानपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम ढुडनिया मौहार हार कठार के जंगल मे कल एक युवक की पेड़ पर फांसी पर लटकता हुआ शव पाया गया है। मृतक का नाम संदीप पिता विसर्जन साहू 25 निवासी ग्राम कठार बताया गया है। घटना के संबंध मे पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मृतक शाम को खाना खा कर घर से निकला था परंतु रात मे वह वापस नही आया। सुबह उसका शव ढुडनिया मौहार हार के जंगल मे पेडु पर लटका पाया गया। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंच कर पुलिस ने लाश को पेड़ से उतार कर पीएम, पंचनामा आदि की कार्यवाही उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया। इस मामले मे पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना शुरू की है।

जहरीले पदार्थ के सेवन से युवती की मौत
चंदिया। स्थानीय थाना क्षेत्र के चंदिया मे जहरीले पदार्थ के सेवन से एक युवती की मौत हो गई। घटना के संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक कु.स्वाति पिता मनोज कोल 17 निवासी चंदिया ने गत दिवस किसी जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। हालत बिगडऩे पर उसे एमजीएम अस्पताल कटनी मे भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर मामले की विवेचना की जा रही है।

बका चमकाते आरोपी गिरफ्तार
उमरिया। स्थानीय थाना क्षेत्र अंर्तगत ग्राम महरोई मे बका चमकते एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। घटना के संबंध मे पुलिस ने बताया की मस्तराम पिता कन्हैया बैगा 39 निवासी देवगवा कला द्वारा धक्का दफाई मे आने जाने वाले लोगों को डरा धमका रहा था। जिसकी सूचना पर मौके पर पहुंच कर पुलिस ने लोहे का बका सहित युवक को गिरफ्तार कर धारा 25 बी आम्र्स एक्ट का अपराध दर्ज कर लिया है।

जुआं खेलते तीन जुआड़ी गिरफ्तार
मानपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत मानपुर मे अवैध रूप से जुआं खेलते तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इस बारे मे मिली जानकारी के मुताबिक पथरहटा मे जुआं फड़ संचालित हो रहा था। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने मुन्ना गुप्ता के होटल के पास बने मकान मे चल रहे जुआं फड़ पर छापामार कारवाई की गई। जिसमे ओमप्रकाश पिता रामलखन गुप्ता 53 साल निवासी ग्राम गोवर्दे, गयादीन पिता रामदास केवट 49 निवासी खिचकिडी, तन्नू गुप्ता पिता दरबारी लाल गुप्ता 42 निवासी ग्राम गोवर्दे को गिरफ्तार किया गया है। इस दौरान पुलिस ने ताश के बावन परी सहित नगद 910 रूपये जब्त किया है। इस मामले मे पुलिस ने सभी आरोपियों के विरूद्ध जुआं एक्ट के तहत कार्रवाई की है।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *